
वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Bakra Mandi Incident : सोशल मीडिया पर इन दिनों पाकिस्तान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और हैरान भी। यह वीडियो पाकिस्तान की एक बकरा मंडी का बताया जा रहा है, जहां एक महिला रिपोर्टर लाइव टीवी रिपोर्टिंग कर रही थी।
रिपोर्टर मंडी में खड़े होकर जानवरों के दाम और हालात पर लोगों से बातचीत कर रही थी। तभी अचानक वहां मौजूद एक बैल ने जोरदार टक्कर मार दी। वीडियो में यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद यह क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।
@gharkekalesh pic.twitter.com/ucWcRfEkfQ — Arhant Shelby (@Arhantt_pvt) July 2, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रिपोर्टर जानवरों के पास खड़ी होकर सवाल पूछ रही होती है। इसी दौरान पीछे से दो बैल तेजी से दौड़ते हुए आते हैं। इससे पहले कि रिपोर्टर संभल पाती, एक बैल उसे सीधा टक्कर मार देता है। टक्कर इतनी तेज होती है कि महिला जमीन पर गिर जाती है और चीखती भी नजर आती है।
दिलचस्प बात यह है कि रिपोर्टर का माइक भी बैल के सींग में उलझ जाता है। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में रिपोर्टर को कोई गंभीर चोट नहीं आई और आसपास मौजूद लोग तुरंत उसे उठाकर संभालते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : मेसी के इवेंट में एक्टर्स और CM फडणवीस को देख भड़के फैंस, हूटिंग का VIDEO वायरल
इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा चर्चा कैमरामैन को लेकर हो रही है। वीडियो में साफ दिखता है कि हादसे के दौरान कैमरामैन रिपोर्टर को बचाने के बजाय रिकॉर्डिंग करता रहता है। यही वजह है कि यूजर्स इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस वीडियो को एक्स पर “Ghar Ke Kalesh” नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं।
कुछ यूजर्स ने लिखा कि ऐसी घटनाएं सिर्फ पाकिस्तान में ही देखने को मिलती हैं, जबकि कुछ ने मजाक में कहा कि बैल शायद रिपोर्टर से नाराज था। इससे पहले भी पाकिस्तान में ऑन-एयर रिपोर्टिंग के दौरान जानवरों से जुड़े कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कभी कुत्ता माइक लेकर भाग जाता है तो कभी गायों का झुंड हमला कर देता है।






