पीड़ित युवक की तस्वीर (सोर्स - इंटरनेट)
Agra Crime News : आगरा में एक युवक पर हुआ हमला लोगों को दहशत में डाल देने वाला है। बाइक के शोरूम में काम करने वाले सचिन शर्मा पर दो नकाबपोश बदमाशों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। वह शुक्रवार रात अपने काम से स्कूटी पर घर लौट रहे थे। रात करीब 9:15 बजे बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें रोककर उनके सिर में लोहे का सूजा (बर्फ तोड़ने वाला औजार) घुसा दिया।
हमला इतना खतरनाक था कि सूजा उनके सिर के अंदर फंस गया। सचिन लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान शोरूम के मालिक वहां पहुंच गए और उन्हें तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने तुरंत ऑपरेशन करके सचिन के सिर में धंसे सूजे को बाहर निकाला। डॉक्टरों के अनुसार सही समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से सचिन की जान बच गई, वरना हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। सचिन ने बताया कि बाइक पर दो युवक थे।
बाइक चलाने वाले ने हेलमेट पहना हुआ था और पीछे बैठे युवक ने अपना चेहरा कपड़े से ढका हुआ था। पीछे बैठे युवक ने ही हमला किया था। जाते-जाते दोनों बदमाश उन्हें गालियां देते हुए अगली बार जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। सचिन का कहना है कि हमलावरों ने कहा- “इस बार बच गया है, अगली बार तेरी जान ले लेंगे।”
ये खबर भी पढ़ें : टीचर बनी जल्लाद, होमवर्क नहीं करने पर नर्सरी के बच्चे को पेड़ से घंटों लटकाया; चीखता रहा मासूम-VIDEO
हमले का पूरा मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। थाना न्यू आगरा पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसी बीच सोशल मीडिया पर सचिन के सिर में फंसे सूजे को निकालते हुए डॉक्टरों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना शहर में सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है। सचिन अभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनकी हालत देखकर किसी का भी दिल दहल सकता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और बदमाशों की तलाश जारी है।