
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Camera Kit Stolen Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सोलो ट्रैवलर और कंटेंट क्रिएटर तनमय देशमुख रोते हुए अपनी आपबीती बता रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह आगरा घूमने आए थे और उनके पास करीब 5 लाख रुपये का कैमरा किट था, जिसमें कैमरा, लेंस, ड्रोन, SSD और बैटरी जैसे जरूरी उपकरण शामिल थे।
वीडियो में तनमय बताते हैं कि आगरा में उनकी मुलाकात एक ऐसे युवक से हुई जो खुद को मुंबई का बता रहा था। उसने उनसे दोस्ती की, बातचीत बढ़ाई और अपना पूरा बैकग्राउंड भी दिखाया। लेकिन एक दिन उसने जिम जाने का बहाना बनाया और तनमय को दूसरे हॉस्टल भेजकर उनके कमरे में घुस गया। जब तनमय वापस आए, तो उनका पूरा बैग खाली था और उनका कीमती उपकरण चोरी हो चुका था।
तनमय के अनुसार, जब उस व्यक्ति से देर तक कोई जवाब नहीं मिला, तो वह अपने कमरे में लौटे और सामान गायब देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर तो पहुंची, लेकिन उन्होंने तनमय की FIR दर्ज नहीं की, सिर्फ एक शिकायत पत्र लिया और अगले दिन थाने बुलाने की बात कही।
तनमय बताते हैं कि पुलिस की ओर से उन्हें अब तक कोई ठोस मदद नहीं मिली है। इसके बाद उन्होंने उस चोर की फोटो और ID सोशल मीडिया पर शेयर की और लोगों से मदद की अपील की। तनमय ने बताया कि चोरी हुए उपकरणों के साथ उन्होंने पिछले 5 साल का पूरा डेटा, यादें और प्रोजेक्ट भी खो दिया, जिससे उनका भावनात्मक टूटना स्वाभाविक है।
ये खबर भी पढ़ें : हेलमेट न पहनने पर कार का चालान! आगरा के गुलशन का अनोखा विरोध, अब रोज कार में भी पहनते हैं हेलमेट
तनमय की यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जिसे अभी तक करीब 25 लाख (2.5 मिलियन) व्यूज और 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। हजारों यूजर्स कमेंट करके उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और आगरा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि यात्रा के दौरान किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है।
कुछ लोगों ने कहा- “भाई, मिल जाएगा, चिंता मत करो।” सोशल मीडिया पर तनमय की आवाज अब तेजी से फैल रही है, और संभव है कि ऑनलाइन सपोर्ट के चलते उन्हें उनका चोरी हुआ सामान वापस मिल जाए। यह मामला याद दिलाता है कि एक ट्रैवलर के लिए उसके गैजेट्स सिर्फ चीजें नहीं, बल्कि उसकी मेहनत और यादें होते हैं।






