
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Winter Bath Hack : सर्दियों में नहाना अपने आप में एक चुनौती होता है और अगर ठंडा पानी मिल जाए, तो मामला और मुश्किल हो जाता है। महंगे गीजर हर किसी की पहुंच में नहीं होते और पानी गर्म करने वाली रॉड में काफी समय लगता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक देसी इंजीनियर का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें उसने नहाने के लिए ऐसा जुगाड़ बनाया है जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।
वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स ने नल के नीचे एक खाली तेल का टीन लगा रखा है और उसके नीचे एक तसले में आग जल रही है। जैसे ही नल से पानी गिरता है, आग उसे तुरंत गर्म करती है और पाइप के जरिए गरम पानी सीधा नहाने वाले के ऊपर गिरता है। इसे देखकर लोग इस देसी ‘इंस्टेंट गीजर’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
सर्दी में नहाने का नया जुगाड़, गीजर कंपनी वाले सदमे में है 😃
क्या कहता था america 😃 pic.twitter.com/TjUypPh5l7 — Dashrath Dhangar (@DashrathDhange4) December 7, 2025
वीडियो को X यूजर @DashrathDhange4 ने शेयर किया और लिखा कि ‘सर्दियों में नहाने का नया जुगाड़, गीजर कंपनी वाले सदमे में हैं।’ इस क्लिप ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है और लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि भाई को भारत रत्न दे देना चाहिए, तो किसी ने मजाक किया कि अमेरिका के पास टेक्नोलॉजी है लेकिन भारत के पास कनस्तर और माचिस है।
एक यूजर ने कहा कि यह जुगाड़ ‘आपदा में अवसर’ वाला सही उदाहरण है। वायरल वीडियो में शख्स शैंपू लगाकर बड़े मजे से नहाता दिख रहा है और पानी लगातार गर्म होकर ऊपर से गिर रहा है। लोग इस जुगाड़ को बेहद क्रिएटिव बताते हुए कह रहे हैं कि भारतीय किसी भी समस्या का समाधान खोज ही लेते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : बेलुगा व्हेल ने सिगरेट पी रहे शख्स को पानी मारकर सिखाया सबक, वीडियो हुआ वायरल
यह देसी जुगाड़ देखने में भले ही मजेदार और कारगर लगे, लेकिन सुरक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने चेतावनी भी दी है। घर में खुली आग जलाना और उसके ऊपर पानी गर्म करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर पानी का फ्लो अचानक रुक जाए तो कनस्तर जरूरत से ज्यादा गर्म होकर फट सकता है। इसके अलावा बंद बाथरूम में आग जलाने से धुआं और कार्बन मोनोऑक्साइड बनने का खतरा रहता है, जो जानलेवा हो सकता है।
इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि ऐसे जुगाड़ सिर्फ देखने के लिए ठीक हैं, लेकिन इन्हें घर पर इस्तेमाल करने की कोशिश न करें। कुल मिलाकर यह वीडियो साबित करता है कि भारतीय लोग किसी भी समस्या का अनोखा और मजेदार समाधान निकाल ही लेते हैं। सर्दी कितनी भी हो, हमारा जुगाड़ हमेशा हॉट रहता है।






