नवभारत डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और टीवी पर आपने कई क्रिएटिव विज्ञापन देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सड़क किनारे लगा एक 3D बिलबोर्ड इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर आपको इसके वायरल होने की वजह समझ आ जाएगी। पहली नजर में आम बिलबोर्ड जैसा दिखने वाले इस विज्ञापन बोर्ड में नेक्स्ट लेवल की क्रिएटिविटी की गई है, जिसे देखकर आपका सिर घूम जाएगा।
बेंगुलुरू में लगे एड विलबोर्ड के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि 3D विज्ञापन बिलबोर्ड एक कॉफी और चाय वाले रेस्टोरेंट के विज्ञापन का है, जिसमें एक व्यक्ति हाथ में चाय और गिलास पकड़े नजर आ रहा है। देखते ही देखते वह व्यक्ति गिलास में चाय डालना शुरू कर देता है।
यह भी पढ़ें:- 6 सेकेंड में मलबे में तब्दील हो गया मलेशिया का सबसे बड़ा स्टेडियम, खूब वायरल हो रहा डिमोलिशन का वीडियो
टीवी स्क्रीन पर चल रहे विज्ञापन जैसा दिखने वाला यह बिलबोर्ड अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई लोग इसे इस AI का कमाल बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स ने इसे फर्जी वीडियो बताया है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ट्रैफिक सेफ्टी को लेकर चिंतित हैं और इसकी आलोचना कर रहे हैं, क्योंकि ऐसे बिलबोर्ड किसी भी ड्राइवर का ध्यान भटका सकते हैं। इस बिलबोर्ड पर बैंगलोर थिंडीज रेस्टोरेंट चेन का विज्ञापन है, जिसमें एक व्यक्ति लोगों को गिलास में चाय या कॉफी परोसते हुए दिखाया गया है।
Peak Bengaluru Moment, Hot Coffee to Sip from Skies☕☕☕
Next Level Of Advertisement In BANGALORE ! pic.twitter.com/yGQDYV0nQJ— venugopal (@ksvenu247) September 27, 2024
3डी बिलबोर्ड को देखकर ऐसा लग रहा है कि रेस्टोरेंट के कर्मचारी का शरीर विज्ञापन से बाहर आ रहा है। कंपनी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘एक दिन में 3 नए आउटलेट, कुछ बढ़िया पोडी मसाला और फिल्टर कॉफी के लिए इससे बेहतर जगह कोई नहीं हो सकती।’ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने इसे ‘पीक बेंगलुरु मोमेंट’ कहा। इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर शहर में असामान्य घटनाओं के लिए किया जाता है। पोस्ट में लिखा है, ‘आसमान से गर्म कॉफी की चुस्की, बेंगलुरु में विज्ञापन का अगला स्तर!’ इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिल चुके हैं।
इस एड बिलबोर्ड का वीडियो देखकर यूजर्स ने कहा कि क्या यह सच है?” वहीं एक दूसरे यूजर ने एक अन्य यूजर ने कंपनी को असामान्य विज्ञापन बनाने के लिए बधाई भी दे डाली। कई यूजर्स ने विज्ञापन की क्रिएटिविटी की तारीफ की तो कई ने कहां यह ड्राइवर्स का ध्यान भटका सकती है जिससे हादसे हो सकते हैं। एक यूजर ने तो घाटकोपर होर्डिंग हादसे की भी याद दिला दी।
यह भी पढ़ें:- हिज्बुलाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत की ख़बर पढ़ते हुए रोने लगी न्यूज एंकर, देखें ये वायरल वीडियो