वायरल वाडियोे (सोर्स:- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: आज के समय में रील्स हमारे जीवन की एक अहम हिस्सा हो गई है। हम जब भी सोशल मीडिया खोलते है तो हमें भीन्न-भीन्न प्रकार के रील्स देखने को मिलती है और आज के युवाओं में इसका इतना क्रेज है कि वो इसे अच्छा और आकर्षक बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार है।
ऐसी ही एक रील इन दिनों लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जहां खचाखच यात्रियों से भरी ट्रेन में एक युवती ने भोजपुरी गाने पर जमकर डांस किया जिसके बाद आस-पास बैठे लोग हैरान हो गए। वहीं इस रील के सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही लोगों की जमकर प्रतिक्रिया आने लगी।
वीडियो वायरल होती ही नवभारत की टीम ने जब इसकी छानबीन की तो पता चला कि वीडियो में दिख रही लड़की पश्चिम बंगाल में चलती ट्रेन में डांस किया और यह वायरल हो गया। लड़की का वीडियो इंटरनेट पर हर जगह दिखाई दे रहा है।
वहीं बात अगर डांस कर रही युवती की करें तो यात्रियों से भरी ट्रेन में डांस कर रही लड़की का नाम सहेली रुद्र है और वह इंस्टाग्राम पर खुद को इन्फ्लुएंसर बताती हैं। उनके आठ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह 125 लोगों को फॉलो करती हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करते हुए सहेली रुद्र ने लिखा कि चलिए हम भी बनाते हैं।