
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Viral Wedding Video : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दुल्हन के लिबास में शादी से ठीक दो घंटे पहले अपने एक्स बॉयफ्रेंड से मिलने जाती नजर आती है। यह वीडियो एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है और इसे अब तक करोड़ों बार देखा जा चुका है।
वीडियो देखकर ज्यादातर इंटरनेट यूजर्स का एक ही रिएक्शन है कि होने वाले पति के लिए दुख हो रहा है। वीडियो की कहानी इस सोच पर टिकी है कि पहला प्यार भुलाना आसान नहीं होता और शादी जैसे बड़े फैसले से पहले भावनाएं इंसान को कमजोर कर सकती हैं।
वीडियो की शुरुआत में दुल्हन अपने दोस्त के साथ कार में बैठी होती है। वह फोन पर अपने एक्स से बात करते हुए मिलने की जगह बताती है। दोस्त कैमरे पर कहता है कि दुल्हन के फेरे शुरू होने में अब सिर्फ दो घंटे बचे हैं और वह आखिरी बार अपने पुराने प्यार से मिलने आई है।
वीडियो में यह भी दावा किया जाता है कि लड़की परिवार के दबाव में शादी कर रही है। इसके बाद दुल्हन कार से उतरती है, अपने एक्स से बात करती है, उसे गले लगाती है और भावुक होकर वापस कार में आकर बैठ जाती है। कुछ ही पलों में वह एक प्रेमिका से फिर दुल्हन बन जाती है, जो शादी के मंडप की ओर लौट रही होती है।
ये खबर भी पढ़ें : गुलाबी फ्लेमिंगो से सजी सांभर झील, राजस्थान का खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
इस वीडियो को 13 दिसंबर को @chalte_phirte098 नाम के इंस्टाग्राम पेज से पोस्ट किया गया था। अब तक इसे 31.8 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। कई यूजर्स ने लिखा कि अगर इतना ही प्यार था तो शादी किसी और से क्यों की जा रही है।
कुछ लोगों ने दूल्हे के भविष्य और शादी के बाद दुल्हन की वफादारी पर सवाल उठाए। वहीं कई यूजर्स ने इसे पूरी तरह स्क्रिप्टेड वीडियो बताया और कहा कि यह सिर्फ व्यूज के लिए बनाया गया कंटेंट है। कुल मिलाकर यह वीडियो प्यार, मजबूरी और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को लेकर एक बड़ी बहस छेड़ चुका है।






