
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
2 Year Old Kid Dance : अगर कोई नन्हा बच्चा किसी गाने पर बस झूम भर भी ले, तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। लेकिन इस बार जो वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है, उसमें बच्चे ने सिर्फ झूमकर नहीं बल्कि पूरे स्टेप्स के साथ डांस किया है।
वायरल क्लिप में महज 2 साल का एक बच्चा ब्लॉकबस्टर फिल्म के गाने पर ऐसा परफॉर्म करता नजर आ रहा है कि यूजर्स उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
इंस्टाग्राम पर इस बच्चे का अकाउंट उसके माता-पिता ने पार्थ जैन के नाम से बनाया है। बायो के मुताबिक, पार्थ का जन्म 24 अक्टूबर 2022 को हुआ था, यानी वह अभी सिर्फ 2 साल 2 महीने का है।
इतनी कम उम्र में भी उसके डांस स्टेप्स लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। वीडियो में पार्थ फिल्म धुरंधर के गाने FA9LA पर डांस करता दिख रहा है, जिसे देखकर यूजर्स हैरान रह गए।
ये खबर भी पढ़ें : 120 का किराया, 1200 वसूलने की कोशिश; मैक्सिकन इंफ्लुएंसर के प्रैंक ने टैक्सी ड्राइवर की खोल दी पोल
पूरी तरह नहीं, लेकिन पार्थ ने गाने में फिल्म के किरदार रहमान डकैत (अक्षय खन्ना) के कुछ आइकॉनिक स्टेप्स कॉपी करने की कोशिश की है। खासतौर पर डांस की शुरुआत बिल्कुल उसी एंट्री स्टाइल में होती है, जिसके बाद बच्चा अपने खुद के क्यूट और नए स्टेप्स जोड़ देता है।
इंस्टाग्राम पर @baby_parthu हैंडल से शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.8 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 22 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा कमेंट्स में लोग बच्चे को “क्यूटनेस ओवरलोड”, “छोटा पैकेट बड़ा धमाका” और “शानदार परफॉर्मर” बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने वीडियो को AI जनरेटेड भी कहा, हालांकि इसका कोई सबूत सामने नहीं आया और बाकी यूजर्स ने इसे पूरी तरह रियल बताया।






