Women Clash At Indian Oil Petrol Pump In Medical Chowk Nagpur
पेट्रोल पंप पर महिलाओं का हंगामा, करने लगी हाथापाई- देखें वीडियो
नागपुर: इंडियन ऑयल गैस स्टेशन, मेडिकल स्क्वायर के एक कर्मचारी के अनुसार, महिला अपनी बाइक में फुल टैंक पेट्रोल डलवाने आई थी। पैसे भुगतान के समय महिला हिंसक हो गई और पैसे छीनने लगी।
स्थिति देख गैस स्टेशन के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया। पूरी स्थिति से परेशान होकर महिला ने एक पुरुष कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौज करने लगी। गैस स्टेशन के पुरुष कर्मचारी ने महिला को पुलिस के हवाले करने की धमकी दी।
इसके बाद गैस स्टेशन की महिला कर्मचारियों ने भी महिला की पिटाई शुरू कर दी। शिकायत दर्ज करने पर, स्थानीय पुलिस स्टेशन के कर्मी मौके पर पहुंचे, बाद में पता चला कि महिला का मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और मामला दर्ज करना वैध नहीं होगा।