मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने नागा साधु के वेश में लूटपाट करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह धार्मिक वेशभूषा धारण कर हाईवे पर धार्मिक स्थलों के पास आने-जाने वाली गाड़ियों को रोकता था। जब लोग ‘दान’ देने की धार्मिक भावना से रुकते थे, तभी ये गिरोह उनसे सोना-चांदी और कैश लूट लेता था। हाल ही में इन्होंने शाजापुर और उज्जैन (गरोठ रोड) में वारदातें की थीं। उज्जैन के पीड़ित से लूटे गए ₹5,000 और एक सोने की अंगूठी बरामद कर ली गई है। शाजापुर के एक पीड़ित के डैशकैम (Dashcam) फुटेज की मदद से पुलिस ने मात्र 30 मिनट में ही अर्टिगा कार समेत इन 7 आरोपियों को धर दबोचा। इन पर अप्रैल और अगस्त 2025 में हरियाणा और दिल्ली में भी इसी तरह के अपराध दर्ज हैं।
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने नागा साधु के वेश में लूटपाट करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली, हरियाणा और मेरठ के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह धार्मिक वेशभूषा धारण कर हाईवे पर धार्मिक स्थलों के पास आने-जाने वाली गाड़ियों को रोकता था। जब लोग ‘दान’ देने की धार्मिक भावना से रुकते थे, तभी ये गिरोह उनसे सोना-चांदी और कैश लूट लेता था। हाल ही में इन्होंने शाजापुर और उज्जैन (गरोठ रोड) में वारदातें की थीं। उज्जैन के पीड़ित से लूटे गए ₹5,000 और एक सोने की अंगूठी बरामद कर ली गई है। शाजापुर के एक पीड़ित के डैशकैम (Dashcam) फुटेज की मदद से पुलिस ने मात्र 30 मिनट में ही अर्टिगा कार समेत इन 7 आरोपियों को धर दबोचा। इन पर अप्रैल और अगस्त 2025 में हरियाणा और दिल्ली में भी इसी तरह के अपराध दर्ज हैं।






