Teaser Of Varun Dhawan Film Baby John Released Video
वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ का टीजर हुआ रिलीज, उड़े फैंस के होश- वीडियो
नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन का टीजर रिलीज हुआ है, जिसे देख फैंस बेहद खुश हैं। आपको बता दें कि 'बेबी जॉन' मशहूर फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर एटली की यह फिल्म है। जैसा की हम सब जानते है एटली की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था, ऐसे में अब एटली के निर्देशन में बनी यह 'बेबी जॉन' फिल्म जवान उतना ही धमाल मचा पाती है या नहीं ये देखना होगा।
अब बात करते है इस फिल्म के लीड एक्टर्स की तो इसमें वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी है। कहा जा रहा है कि बेबी जॉन को इस साल की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर फिल्म बन सकती है। लोगों को इस फिल्म का टीजर बहुत पसंद आ रहा है।
इस टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा- एटली और वरुण धवन- मतलब ब्लॉकबस्टर लोड हो रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में 31 मई 2024 को रिलीज होगी, जिसका वरुण और एटली के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है।