Rangisari Song From Jug Jug Jio Released Varun Dhawan And Kiara Advani Seen In The Colors Of Love
‘जुग जुग जियो’ का ‘रंगीसारी’ सॉन्ग हुआ रिलीज, प्यार के रंग में रंगे नजर आए वरुण धवन और कियारा आडवाणी
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर (Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan) की अभिनीत (Starring) आगामी फिल्म 'जुग जुग जियो' का दूसरा गाना 'रंगीसारी' आज रिलीज हो चुका है। इस सॉन्ग में वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी प्यार के रंग में रंगे नजर आ रहे है। इस गाने को कविता सेठ और कनिष्क सेठ ने गाया है और इन्होंने ही इसे कम्पोज भी किया है। ये गाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है। या गाना भूषण कुमार की टी-सीरीज पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक साढ़े चार लाख से अधिक लोग देख चुके है। वहीं 266 हजार लोगों को ये गाना बहुत पसंद आया है। इससे पहले इस फिल्म का पहला गाना 'द पंजाबन सांग' रिलीज हुआ था। जिसे प्रशंसकों ने खूब प्यार दिया था। ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है। जिसमें वरुण धवन और कियारा आडवाणी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली भी अपनी अहम भूमिका में है। ये फिल्म इसी साल 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।