राजा बाबू ने बिग बॉस पर लगाएं आरोप
नई दिल्ली: चर्चा में आने के लिए कई इंफ्लूयंसर्स और वीडियो मेकर्स सोशल मीडिया का सहारा लेते है। ये इंफ्लूयंसर्स और वीडियो मेकर्स हर दिन अलग- अलग तरह की वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर ड़ालते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजा बाबू कुमार बिग बॉस पर उन्हें बिग बॉस हाउस में न बुलाने को लेकर उन पर आरोप लगा रहे है। वीडियो में राजा बाबू बता रहे है कि बिग बॉस केवल उन्हें लोगों को अपने शो पर बुलाते है जो अमीर है। जिनके पास बड़ा घर और बड़ी गाड़ी है। यह वीडियो राजा ब्लॉग्स नामक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 55 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 17 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस पर कमेंट किया है।
वीडियो को सलमान खान तक पहुंचाने की कर रहे है मांग
वीडियो में राजा बाबू वीडियो को सलमान खान तक पहुंचाने की मांग कर रहे है और हाथ जोड़कर कह रहे है कि वह बहुत परेशान हो गए है। वह बता रहे है कि जब उन्होंने वीडियो बनाने की शुरुआत की थी तो उन्हें लगा था कि उन्हें भी बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा, लेकिन बिग बॉस ने उन्हें अपने शो पर नहीं बुलाया और न ही उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म्स मिल रहे है।
शादी की वीडियो के कारण आए थे चर्चा में
समस्तीपुर के रहने वाले राजा बाबू अपनी शादी के दौरान चर्चा में आए थे। उन्होंने शादी की सभी रस्मों की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी वहीं अब इस वीडियो के कारण भी वह चर्चा में आ गए है। उनकी वीडियो पर यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा है भीख मांगने का तरीका बड़ा कैजुअल है। एक यूजर ने राजा भैया को मेंटली डिस्टर्ब चल रहा है क्या पूछ लिया है। एक यूजर ने उन्हें वीडियो न बनाने की सलाह दी है।