Masaba Masaba 2 Trailer Released Will Entertain The Audience On July 29
‘मसाबा मसाबा 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, 29 जुलाई को दर्शकों का करेंगी मनोरंजन
मुंबई: लंबे इंतजार के बाद 'मसाबा मसाबा सीजन 2' (Masaba Masaba Season 2) दर्शकों के सामने होगा। इस सीरीज में एक बार फिर अभिनेत्री नीना गुप्ता (Neena Gupta) और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) साथ में स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। एक बार फिर मां-बेटी की जोड़ी नीना और मसाबा गुप्ता वापस आ गई हैं। यह सीरीज इस महीने 29 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इससे पहले मेकर्स ने 'मसाबा मसाबा सीजन 2' का ट्रेलर रिलीज किया हैं। सीरीज का निर्देशन सोनम नायर द्वारा किया गया है। सीरीज में मसाबा गुप्ता और नीना गुप्ता के अलावा नील भूपालम, रयताशा राठौर, राम कपूर, कुशा कपिला, बरखा सिंह, अरमान खेरा और करीमा बैरी जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। देखें ट्रेलर-