Kajols Film Salaam Venky Trailer Released Actress Seen Fulfilling Sons Last Wish
काजोल की फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, बेटे की आखिरी इच्छा पूरी करती दिखी एक्ट्रेस
मुंबई : बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस (Actress) काजोल (Kajol) की अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' (Salaam Venky) का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था। ट्रेलर जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। फिल्म में काजोल एक मां का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म में उनका नाम सुजाता है। विशाल जेठवा फिल्म में उनके बेटे की भूमिका निभा रहे हैं। जिसका हेल्थ कंडीशन ठीक नहीं है। रेवती द्वारा निर्देशित फिल्म 'सलाम वेंकी' इमोशन से भरपूर है। ट्रेलर में काजोल अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी करने की लड़ाई लड़ते नजर आ रही हैं। वो अपने बीमार बेटे का हर कदम पर ख्याल रखती दिखाई दे रही हैं। फिल्म में काजोल और विशाल जेठवा के अलावा राहुल बोस, अहाना कुमरा, राजीव खंडेलवाल और प्रकाश राज भी अहम भूमिका में हैं। वहीं फिल्म में आमिर खान का कैमियो रोल है। फिल्म 'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।