Bihar में हिजाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए एक अजीबोगरीब तर्क दिया है। मांझी ने कहा कि “नीतीश कुमार 20-25 साल के ‘छोकरा’ नहीं हैं, वे 74 साल के बुजुर्ग हैं। उन्होंने बेटी समझकर नकाब हटाने को कहा था, इसे तूल नहीं देना चाहिए।” मांझी ने विरोध करने वालों को कट्टरपंथी बताया। इस पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने मांझी द्वारा ‘हारे हुए उम्मीदवार को जिताने’ वाले कथित बयान (वोट चोरी) को लेकर उन्हें घेरा और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है और राहुल गांधी के दावों को सही साबित करता है। हिजाब कांड पर अनवर ने कहा कि सीएम की इस हरकत से वो महिला डरी हुई है और दुनिया भर में बिहार की बदनामी हुई है।
Bihar में हिजाब विवाद पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश कुमार का बचाव करते हुए एक अजीबोगरीब तर्क दिया है। मांझी ने कहा कि “नीतीश कुमार 20-25 साल के ‘छोकरा’ नहीं हैं, वे 74 साल के बुजुर्ग हैं। उन्होंने बेटी समझकर नकाब हटाने को कहा था, इसे तूल नहीं देना चाहिए।” मांझी ने विरोध करने वालों को कट्टरपंथी बताया। इस पर कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने मांझी द्वारा ‘हारे हुए उम्मीदवार को जिताने’ वाले कथित बयान (वोट चोरी) को लेकर उन्हें घेरा और कहा कि यह लोकतंत्र के लिए चिंताजनक है और राहुल गांधी के दावों को सही साबित करता है। हिजाब कांड पर अनवर ने कहा कि सीएम की इस हरकत से वो महिला डरी हुई है और दुनिया भर में बिहार की बदनामी हुई है।






