Vibha Devi Viral Video: बिहार में सोमवार को 18वीं विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। नए चुने गए विधायकों ने प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के सामने शपथ ली, लेकिन कुछ नेताओं को शपथ पढ़ने में दिक्कत हुई। इस दौरान जेडीयू विधायक ने तो कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो भी वायरल हो गया है। नवादा से जेडीयू विधायक और कद्दावर नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी शपथ पढ़ते समय बार-बार लड़खड़ा रही थीं। वह शपथ के शब्दों का ठीक से उच्चारण नहीं कर पा रही थीं। वह कई बार रुकीं और आखिर में पास बैठी विधायक मनोरमा देवी की मदद से टूटे-फूटे शब्दों में शपथ पूरी कर पाईं। उनके इस अंदाज की सदन में काफी देर तक चर्चा हुई।
Vibha Devi Viral Video: बिहार में सोमवार को 18वीं विधानसभा के शपथ ग्रहण समारोह में कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। नए चुने गए विधायकों ने प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव के सामने शपथ ली, लेकिन कुछ नेताओं को शपथ पढ़ने में दिक्कत हुई। इस दौरान जेडीयू विधायक ने तो कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो भी वायरल हो गया है। नवादा से जेडीयू विधायक और कद्दावर नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी शपथ पढ़ते समय बार-बार लड़खड़ा रही थीं। वह शपथ के शब्दों का ठीक से उच्चारण नहीं कर पा रही थीं। वह कई बार रुकीं और आखिर में पास बैठी विधायक मनोरमा देवी की मदद से टूटे-फूटे शब्दों में शपथ पूरी कर पाईं। उनके इस अंदाज की सदन में काफी देर तक चर्चा हुई।






