सीलमपुर हत्याकांड (डिजाइन फोटो)
दिल्ली का सीलमपुर के जे-ब्लॉक में गुरुवार देर शाम एक 17 साल के लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम कुणाल है। उसकी मौत को लेकर सीलमपुर में तनाव का माहौल है। लोग सड़कों पर उतर आए हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना ने हो इसलिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी है। मृतक युवक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। वह अपने बेटे के लिए न्याय की मांग कर रही है। मृतक का परिवार भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। वे गुरुवार रात से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। परिवार कुणाल के लिए न्याय की मांग कर रहा है। विरोध प्रदर्शन कर रहे परिजनों की मांग है कि कुणाल के हत्यारे को फांसी दी जाए। हालात यहां तक पहुंच गए हैं कि अब पलायन के पोस्टर लगने शुरू हो गए हैं।