
परिवार से पूछताछ करती पुलिस।
Dehradun Crime News : उत्तराखंड के विकासनगर से सामने आई एक घटना ने इलाके को झकझोर दिया है। 12वीं में पढ़ने वाली लड़की की ऐसे जघन्य तरीके से हत्या की गई कि लाश को देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। उसके हाथों की उंगलिया काट दी गईं थीं। गले पर चाकू और सिर पर पत्थर से वार किया गया था। लाश के पास बिखरा खून बता रहा था कि कातिल पहले से छात्रा की हत्या की साजिश रचकर वहां पहुंचा था। अब शक की सुई उसके चचेरे भाई पर है, जो लापता है।
कोतवाली थानांतर्गत धलीपुर की रहने वाली मनीषा तोमर (18) 12वीं की छात्रा थी। उसके दांत में दर्द था। बुधवार शाम को वह चचेरे भाई सुरेंद्र के साथ बाइक से दवा लेने के लिए घर से विकास नगर जाने के लिए निकली थी। परिवार को लगा वह थोड़ी देर में लौट आएगी, लेकिन घंटों बीतने के बाद भी वह नहीं आई। रात 9 बजे तक मनीषा नहीं लौटी तो परिवार की चिंता बढ़ गई। उसके बाद उसकी खोज शुरू हुई।
बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि शक्ति नहर के पास शव पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो दृश्य बेहद भयावह था। शव पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। लड़की के हाथों की अंगुलियां और नाक कटी थी। गले पर चाकू से वार किया गया था। सिर पत्थर से कुचला गया था। आसपास का इलाका खून से सना था।
जांच में पुलिस को पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज मिला। इसमें मनीषा और सुरेंद्र एक बाइक पर साथ जाते दिखे। यह भी सामने आया कि सुरेंद्र ने हाल में धारदार हंसिया खरीदा था। घटना के बाद से वह लापता है, जिससे शक और गहरा गया है।
यह भी पढ़ें: Nagpur Crime: पहले गला घोंटा, फिर फंदे पर लटकाया, एकतरफा प्यार में युवती की हत्या
पुलिस को शक है कि हत्या करने के बाद सुरेंद्र ने खुद को बचाने के लिए शक्ति नहर में छलांग लगाई होगी। इस आशंका में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और नहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वैसे, अब तक उसका सुराग नहीं मिला है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि हत्या की वजह साफ नहीं है। हर पहलू से जांच की जा रही। ग्रामीण एसपी पंकज गैरोला के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अहम बातें सामने आ सकती हैं। मनीषा के परिवार का बुरा हाल है। उन्होंने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।






