उत्तर प्रदेश क्राइम
नोएडा: उत्तर प्रदेश से मिली एक खबर के अनुसार यहां के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को अपनी ही छह-वर्षीय बेटी और चार-वर्षीय बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस घटना बाबत पुलिस ने आज यानी शुक्रवार को बताया कि यह घटना बीते गुरुवार को गांव खेड़ा धर्मपुर की है और आरोपी महिला की पहचान सोनम के रूप में हुई है।
मामले पर पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि, सोनम ने पहले अपनी बेटी और बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके बाद खुदकुशी का प्रयास कर रही थी, लेकिन पड़ोसियों ने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है।
इसका साथ ही उन्होंने बताया कि, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसे अदालत में पेश किया जा रहा है। इस पर DCPअवस्थीपु ने बताया कि बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
उत्तर प्रदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं DCP अवस्थी ने कहा कि, ‘‘पूछताछ में महिला ने बताया कि उसने घरवालों की मर्जी के खिलाफ साहिल नामक व्यक्ति से 2017 में शादी की थी। साहिल से उसके दो बच्चे थे, जिनकी ही उसने हत्या की है।”महिला ने पूछताछ में कहा कि 2021 में हत्या के एक मामले में साहिल को पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया, जिसके बाद वह सोनू नामक अन्य युवक के साथ खेड़ा धर्मपुर गांव में रहने लगी, जिससे उसका एक बेटा है।”
मामले पर DCP अवस्थी के अनुसार, सोनम ने खुलासा किया कि, तीन महीने पहले जब साहिल जेल से बाहर आया तो वह अपने साथ रहने के लिए महिला पर दबाव बनाने लगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसीलिए सोनम ने दोनों बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और खुदकुशी करना चाह रही थी।”
उत्तर प्रदेश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के अनुसार सोनम ने पुलिस को बताया कि उसने अपने तीसरे बच्चे को इसलिए नहीं मारा क्योंकि वह सोनू का बेटा है और उसे विश्वास था कि सोनू ही उसकी देखभाल करेगा। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है और साहिल के खिलाफ भी कार्रवाई की प्रबल संभावना है। दोनों मासुम बच्चों के शवों का भी पोस्टमार्टम कराया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)