
अपने समर्थकों के साथ पिंकी चौधरी। इमेज-सोशल मीडिया
Pinky Chaudhary News: यूपी के गाजियाबाद में हिंदू समुदाय के लोगों को तलवार बांटने वाले हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उसके बेटे हर्ष चौधरी को स्थानीय डासना जेल से रिहा किया गया है। पिंकी चौधरी के रिहा होने पर उसके समर्थकों ने डासना जेल के बाहर से विशाला जुलूस निकाला। 20 किलोमीटर लंबे जुलूस में स्कार्पियो, थार, फार्च्यनर जैसी गाड़ियां दिखीं। समर्थकों ने कारों से काफी आतिशबाजी भी की।
इस दौरान उनके समर्थक नारे लगा रहे थे- देखो…देखो! कौन-शेर आया, शेर आया…। सड़कों पर हूटर बजाती कारों से समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। उनका काफिला शालीमार गार्डन स्थित हिंदू रक्षा दल के कार्यालय पहुंचा। यहां पिंकी चौधरी ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।
घर-घर तलवार बांटने के मामले में आरोपी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र उर्फ पिंकी चौधरी को जिला अदालत से जमानत मिल चुकी है। पिंकी ने गाजियाबाद के जिला कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। उसे 14 जनवरी को कोर्ट ने स्वीकार किया। 15 जनवरी को जमानत के कागजात डासना जेल पहुंचे। उसके बाद उसे रिहा किया गया। जेल से बाहर आने के बाद पिंकी ने अपने काफिले के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए।
29 सितंबर 2025 को गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन इलाके का 21 सेकेंड का वीडियो सामने आया था। इसमें कुछ लोग हाथों में तलवारें और फरसे लिए दिखे। सभी लोग भारत माता की जय के नारे लगाते एक घर के सामने रुकते हैं। घर से बाहर आए व्यक्ति को तलवार सौंपकर कहते हैं कि यह उसकी बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए है। बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा हो तो विधर्मियों से बचाव के लिए इसका इस्तेमाल किया जाए। तलवार लेने वाला शख्स उसे माथे से लगाता है। उसके बाद वहां मौजूद लोग जय श्री राम का नारा लगाते हैं।
UP: गाजियाबाद में तलवार बांटने वाला आरोपी हिन्दू रक्षा दल का अध्यक्ष पिंकी चौधरी को ज़मानत मिली।
रिहाई के बाद जुलूस निकला, चलती गाड़ी से आतिशबाजी करते दिख रहे हैं। पुलिस प्रशासन को चैलेंज करते हुए कह रहा हैं कि जो काम कर रहे थे वो अब और ताक़त से करेंगे। pic.twitter.com/pNy5g3NGHM — Irfan Pathan (@IrfanKhan451858) January 16, 2026
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हमले…हिंदुस्तान में ‘शोले’! बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर हिंदू संगठनों का हल्लाबोल
पुलिस जांच में सामने आया कि वीडियो में तलवार बांटने वाले लोग हिंदू रक्षा दल से जुड़े थे। 6 जनवरी को पुलिस ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को उसके बेटे के साथ गिरफ्तार किया था। इससे पहले 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था। पुलिस ने सिर्फ तलवार बांटने वालों नहीं, बल्कि तलवार लेने वाले लोगों को भी हिरासत में ले लिया। इनमें एक सोसाइटी का सुरक्षा गार्ड भी था। उसकी पत्नी के अनुसार उसका पति घर में सो रहा था, तभी संगठन के लोग आकर उसके हाथ में तलवार थमा दी। इसके बावजूद पुलिस उसे पकड़कर ले गई थी।






