कॉन्सेप्ट फोटो (डिजाइन)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बीजेपी और सपा दोनों ही उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए बेताब दिखाई दे रहीं है। इस बीच सपा ने एक ऐसा दांव चला है जिसने बीजेपी के साथ-साथ राजनीति के जानकारों को भी चौंका दिया है।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सपा की स्टार प्रचारक सूची में कई नाम हैं, लेकिन इस सूची में कई चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। सपा की ओर से जारी की गई सूची में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, सपा सांसद राम गोपाल यादव, सपा नेता शिवपाल यादव, सपा सांसद डिंपल यादव और आजम खान का नाम भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:- दो दामादों की लड़ाई में दिलचस्प हो गया है मुकाबला, इसलिए करहल हारना नहीं चाहते अखिलेश
सपा की ओर से जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पहला नाम सपा प्रमुख अखिलेश यादव का है। हालांकि इस सूची में जेल में बंद आजम खान का नाम सबको चौंका रहा है। क्योंकि अब देखना यह है कि आजम खान जेल में हैं और समाजवादी पार्टी के लिए प्रचार में किस तरह हिस्सा ले पाएंगे।
उपचुनाव के लिए सपा की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में आजम खान के होने को सियासी पंडित अखिलेश यादव का बड़ा दांव बता रहे हैं। उनका कहना है कि आजम खान का नाम स्टार प्रचारकों में इसलिए शामिल किया गया है जिससे मुस्लिमों के बीच में यह संदेश पहुंच सके कि आजम भले ही जेल में हैं लेकिन पार्टी में उनकी अहमियत उतनी ही है।
यह भी पढ़ें:- पुरी शंकराचार्य का मोदी-योगी पर बड़ा हमला, नरसिंहराव-वाजपेयी का जिक्र कर बोले- मुझसे जो भिड़ेगा चकनाचूर हो जाएगा
वोटर्स के बीच में यह संदेश पहुंचाने का मकसद मुस्लिम वोटर्स खासकर आजम खान के समर्थकों को पूरी तरह से अपने पाले में रखना है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने इसी के चलते आजम खान के जेल में होते हुए भी स्टार प्रचारक बनाया है। इस लिहाज से देखा जाए तो आजम जेल में रहते हुए भी सपा का काम कर देंगे।
सपा की स्टार प्रचारकों की लिस्ट में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव, सपा सांसद जया बच्चन, रामजी लाल सुमन, बाबू सिंह कुशवाहा, श्याम लाल पाल, लालजी वर्मा, हरेंद्र मलिक, अवधेश प्रसाद, नरेश उत्तम पटेल, माता प्रसाद पांडेय, इंद्रजीत सरोज, विशम्भर प्रसाद निषाद, राम अचल राजभर, कमाल अख्तर, ओम प्रकाश सिंह, शाहिद मंजूर, रामगोविंद चौधरी, जावेद अली खान, लालबिहारी यादव, राजाराम पाल, महबूब अली, देवेश शाक्य, जियाउर्रहमान बर्क, रामआसरे विश्वकर्मा, किरनपाल कश्यप, रमेश प्रजापति, राम औतार सैनी, रेखा वर्मा, अतुल प्रधान, त्रिभुवन दत्त, मिठाईलाल भारती, संजय कविता, आबिद रजा, मो. शकील अहमद कश्यप, राजपाल कश्यप और जुगुल किशोर बाल्मीकि का नाम शामिल है।