जर्मन शेफर्ड और कोबरा का वायरल वीडियो (सोर्स- सोशल मीडिया)
UP News: कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। कहा जाता है कि वे अपने मालिकों के लिए अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में एक ऐसी ही घटना सामने आई है। वफादारी और साहस की मिसाल पेश करते हुए बादल नाम का एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता अपने मालिक और परिवार की रक्षा के लिए कोबरा से भिड़ गया।
छानबे विकासखंड के बबुरा गांव में राणा सिंह के घर में अचानक एक कोबरा सांप घुस आया। बादल ने उसे देखते ही बिना देर किए सांप पर झपट्टा मार दिया। उसने कोबर को घर से खींचकर खेत तक पहुंचा दिया, जहां दोंनों की बीच भयंकर जंग देखने को मिली। इसके बाद जो कुछ हुआ वह इतिहास बन गया।
सांप से लड़ाई के दौरान, कोबरा ने बादल को तीन बार डसा। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद, ‘बादल’ ने सांप को नहीं छोड़ा और अंततः सांप की लड़ाई में मौत हो गई। हालांकि, सांप को मारने के कुछ ही देर बाद, गंभीर रूप से घायल बादल ने भी दम तोड़ दिया। घर के मालिक राणा सिंह ने ‘बादल’ की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसने पूरे परिवार की रक्षा की।
मिर्जापुर में एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉग अपने मालिक को बचाने के लिए जहरीले कोबरा सांप से भिड़ गया। इसमें उसकी मौत हो गई। ये वीडियो काफी चर्चा में है। pic.twitter.com/JvuC9ujksO — Khushbu_journo (@Khushi75758998) October 7, 2025
राणा सिंह ने बताया कि ‘बादल’ ने सांप को घर के अंदर से खदेड़कर खेत में पहुंचा दिया। वहां दोनों के बीच भीषण जंग देखने को मिली। बहादुर ‘बादल’ ने कोबरा को मार गिराया, लेकिन इस संघर्ष में सांप ने उसे तीन बार डसा, जिससे कुछ ही देर बाद दोनों की मौत हो गई। परिवार अपने पालतू साथी के जाने से गहरे सदमे में है।
मालिक राणा ने कहा, “बादल सिर्फ एक कुत्ता नहीं था, वह परिवार का सदस्य था। आज, उसने सचमुच अपने नाम के अनुरूप दहाड़ लगाई और घर की रक्षा की।” बादल के जाने के बाद राणा का पूरा परिवार सदमे में है। साथ ही उसकी शौर्यगाथा भी गा रहा है।
यह भी पढ़ें: सांड़ों ने लगा दी लेम्बोर्गिनी की लंका! करोड़ों की कार पर किया डांस, VIDEO ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
‘बादल’ की मौत के बाद पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव वालों ने भी ‘बादल’ की बहादुरी और वफ़ादारी को नमन करते हुए कहा कि उसने एक सच्चे रक्षक होने का अर्थ समझाया। लोगों ने कहा कि मालिक की एक जान के लिए उसने अपनी जान कुर्बान कर दी।