उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी (फोटो- सोशल मीडिया)
CM Yogi Adityanath on Sambhal Violence Report: संभल हिंसा की जांच रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ की धरती से कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी सरकार किसी भी क्षेत्र की जनसांख्यिकी को बदलने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी। सीएम योगी ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जो कोई भी डेमोग्राफी बदलने का दुस्साहस करेगा, उसे खुद उस जगह से पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। यह बयान उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था और सामाजिक संतुलन को लेकर सरकार के सख्त रुख को दर्शाता है।
प्रतापगढ़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ ही विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने विशेष रूप से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के शासनकाल की याद दिलाते हुए आरोप लगाया कि उस समय हिंदुओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया जाता था। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारें दंगों के माध्यम से क्षेत्रों को ‘हिंदू विहीन’ करने की साजिश करती थीं और हिंदुओं की डेमोग्राफी को बदलने के लिए उन पर अत्याचार करवाती थीं।
डबल इंजन की सरकार Demography को नहीं बदलने देगी।
जो भी Demography को बदलने का दुस्साहस करेगा, उसको स्वयं पलायन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा… pic.twitter.com/zZuZshcmrJ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 29, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जोर देकर कहा कि अब प्रदेश में ‘डबल इंजन’ की सरकार है जो किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। उन्होंने कहा कि अब तुष्टिकरण की राजनीति का अंत हो चुका है और सरकार संतुष्टीकरण के माध्यम से समाज के हर नागरिक के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव के हर व्यक्ति तक पहुंच रहा है, जिससे व्यापारियों में सुरक्षा और जनता में संतुष्टि का भाव बढ़ा है। आज प्रदेश माफिया मुक्त हो रहा है।
यह भी पढ़ें: PM को गाली BJP के ही लोगों ने दी, राहुल को बदनाम करने की बड़ी साजिश; राउत ने उठाया सच्चाई से पर्दा
अपनी यात्रा के दौरान सीएम योगी ने प्रतापगढ़ वासियों को लगभग 550 करोड़ रुपये की 116 विकास परियोजनाओं की सौगात भी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की चाबियां सौंपी, छात्रों को लैपटॉप दिए और अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण के चेक भी वितरित किए। महिला सुरक्षा को अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई बेटी-बहन की इज्जत पर हाथ डालता है तो अगले चौराहे पर उसका काम तमाम हो जाता है। इससे पहले, प्रतापगढ़ पहुंचने पर सीएम योगी ने मां बेल्हा देवी धाम में दर्शन-पूजन भी किया।