कॉन्सेप्ट इमेज (सोर्स- सोशल मीडिया)
नवभारत डेस्क: उत्तर प्रदेश, माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 24 फरवरी को होने वाले बोर्ड के एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बोर्ड ने महाकुंभ में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जिले में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा को आगे टाल दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा भी कर दी है। 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा अब 9 मार्च को आयोजित होगी।
यूपी बोर्ड की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि महाकुंभ स्नान के अंतिम डेट को देखते हुए जनपद प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को आगे टालने का अनुरोध किया गया था। इस मामले में अब प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कार्यक्रम को संशोधित किया गया है।
बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि प्रयागराज में 24 फरवरी को हाई स्कूल के हिंदी प्रारंभिक और हेल्थ केयर की परीक्षा अब 9 मार्च को आयोजित की जाएगी। इसी तरह से इंटरमीडिएट के लिए 24 फरवरी को होने वाली सैन्य विज्ञान और सामान्य हिंदी की परीक्षा भी 9 मार्च को कराई जाएगी। ये दोनों ही परीक्षाओं की टाइमिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ तारीख आगे बढ़ाई गई है।
बता दें कि यूपी बोर्ड के हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 10वीं में 2740151 परीक्षार्थी तथा 12वीं में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होंगे। साल 2023-24 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हो गई थी। पिछले साल बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में 9 मार्च तक आयोजित की गई थी।
करियर से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा परीक्षा बोर्ड है। इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। कयास लगाए जा रहे थे कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2024 में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं इस बार महाकुंभ के कारण पिछले साल की तुलना में बाद में आयोजित की जा सकती हैं। पिछले साल यानी 2023 की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी 2024 से शुरू हुई थीं।