
ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है, जहां एक 16 वर्षीय ताइक्वांडों खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा फैल गया। मृतक किशोर अनुराग यादव हालही में आयोजित ताइक्वांडों में ओपन नेशनल में सिल्वर मेडल जीता था। इसके साथ ही वह इंडो-नेपाल इंटरनेशल ताइक्वांडों प्रतियोगिता में ब्रांज मेडल जीत चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार अनुराग यादव सुबह अपने घर पर ब्रश कर रहा था। इस दौरान पड़ोसी युवक उसके घर पर तलवार लेकर आ गए। पड़ोसियों को देख अनुराग चिल्लाता हुआ भाग, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर एक ही वार में अनुराग सिर धड़ से अलग कर दिया। बेटे की आवाज सुन मां घर से बाहर निकली तो अनुराग सिर और धड़ अलग-अलग देखकर बेहोश हो गई। वहीं जब होश आया तो बेटे का सिर गले से लगाकर रोने लगी।
ये भी पढ़ें- सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग की धमकी, रेकी करके काम तमाम करने का ऐलान
कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
घटना जौनपुर जिला मुख्याल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव की है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। वहीं सूचना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार जमीनी विवाद में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
ग्राम समाज की जमीव को लेकर था विवाद
स्थानीय लोगों ने बताया कि अनुराग घर का इकलौता बेटा है। उसकी 5 बहने हैं। वह 12वीं में पढ़ता है और ताइक्वांडो खेलता है। घटना को वजह जिस जमीन को बताया जा रहा है दरअसल वह जमीन ग्राम समाज की है। इसको लेकर दो पक्षों में 40 सालों से विवाद चल रहा है। अनुराग उसी जमीन पर उगी घास को छील रहा था। उस दौरान आरोपी लालता यादव-रमेश यादव आ गये और अनुराग से कहासुनी हुई थी, लेकिन शनिवार पड़ोसियों ने मामला शांत करवा दिया था। आज आरोपियों ने हत्या कर दी।
घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच
DM दिनेश चंद्र ने बताया- आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी। ADM वित्त को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वो 3 दिन में रिपोर्ट सौपेंगे।
एसपी अजय पाल शर्मा ने बताया- 40 साल पुराने जमीन विवाद को लेकर हत्या हुई है। अनुराग के पड़ोसी रमेश और लालता पर हत्या का आरोप है।
सरकार और अपराध में विरोधाभाषी संबंध: अखिलेश यादव
घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि “आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। एक तरफ़ दोनों साथ-साथ हैं; तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताक़तवर और सक्रिय होते जा रहे हैं। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!






