
उद्धव ठाकरे व एकनाथ शिंदे (डिजाइन फोटो)
Eknath Shinde Reply To Uddhav Thackeray Allegations: महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के उपलक्ष्य में गुरुवार को नागपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जोरदार हमला बोला था। ठाकरे ने दो दिन पहले दिल्ली में अपने खिलाफ की गई शाह की टिप्पणियों का जवाब देने के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को ढाल बनाकर बीजेपी के हिंदुत्व पर सवाल उठाया था।
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र की बीजेपी नीत महायुति सरकार में शामिल उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राकां के नेताओं के कथित भ्रष्टाचार को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस सहित पूरी बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया था। उद्धव के आरोपों पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम शिंदे ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने सत्ता के लिए बालासाहेब के विचार छोड़ दिए, उन्हें दूसरों को हिंदुत्व सिखाने का अधिकार नहीं है। अमित शाह और आरएसएस देशभक्त है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमित शाह और हम काम रहे है। उनके नेतृत्व में देश आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। अयोध्या में राम मंदिर बन गया। धारा 370 को हटा दिया, जो बालासाहेब का सपना था। ऐसे में शिवसेना (यूबीटी) को इस बारे में बोलने का अधिकार नहीं है।
इसी के साथ उन्होंने उद्धव के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार के दौरान मुंबई को लूटने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल के दौरान लाशों के कफन, खिचड़ी और कोविड सेंटर घोटाला किया। शिंदे ने आगे कहा कि उद्धव के मन में जलन है। एक सामान्य कार्यकर्ता कैसे मुख्यमंत्री बन गया?
डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा कि सरकार किसानों के साथ खड़ी है। इसलिए किसानों के साथ किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार की तरफ से किसानों को हरसंभव मदद दी जा रही है। हमने डीबीटी के तहत सीधे उनके बैंक खातों में पैसे भेजे हैं।
यह भी पढ़ें:- महायुति में अनबन! महाराष्ट्र BJP अध्यक्ष की दिल्ली में ‘सीक्रेट’ बैठक, शाह से मिले रवींद्र चव्हाण
उद्धव ठाकरे को हिंदुत्व के मुद्दे पर घेरते हुए डीसीएम शिंदे ने कहा कि इन्होंने 1993 में मुंबई में हुए बम ब्लास्ट के गुनहगार याकूब मेमन की कबर सजाई। 93 ब्लास्ट का एक अन्य आरोपी इकबाल मूसा लोकसभा चुनाव में इनका प्रचार कर रहा था। इन्होंने जस्टिस स्वामीनाथन पर इंपिचमेंट लाया। इसलिए इन्हें हिंदुत्व पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। हिंदुत्व के बारे में बड़ी बात करते हैं और जस्टिस स्वामीनाथन के खिलाफ इंपिचमेंट लाना यह कौन सा हिंदुत्व है?
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि लाडली बहनों के लिए हम योजना लाए और उसका अमल हम कर रहे है और जो 2100 रुपए देने की बात कर रहे हैं उसको पूरा हम करेंगे। उन्होंने स्थानीय चुनाव को लेकर अपनी भूमिका साफ करते हुए कहा की आने वाली महानगरपालिका के चुनाव महायुति एक साथ लड़ेगी।






