
यूट्यूबर शादाब जकाती (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
10 Rupee Biscuit Fame Shadab Jakati Viral Video: सोशल मीडिया पर “10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी” कहकर पहचान बनाने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं। इस बार वजह उनका कोई वीडियो कंटेंट नहीं, बल्कि उनके साथ काम करने वाली महिला और उसके पति के बीच का गंभीर पारिवारिक विवाद है, जो अब पुलिस तक पहुंच चुका है।
मेरठ के इंचौली थाने में पहुंचे महिला के पति खुर्शीद उर्फ सोनू की हालत बेहद खराब बताई जा रही है। वायरल वीडियो में वह थाने के अंदर और बाहर फूट-फूटकर रोते हुए नजर आया। खुर्शीद ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे जान से मरवाने की साजिश रच रही है। उसने पुलिस से खुद और अपने बच्चों की सुरक्षा की मांग की है।
खुर्शीद का कहना है कि उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली जाती है और शादाब जकाती के साथ वीडियो शूट के बहाने कई-कई दिनों तक बाहर रहती है। उसका आरोप है कि पत्नी उसे धमकाती है, गालियां देती है और बार-बार तलाक व पुलिस में फंसाने की धमकी देती है। उसने यह भी दावा किया कि वह दिल का मरीज है और मानसिक प्रताड़ना के चलते उसकी तबीयत अक्सर बिगड़ जाती है।
वायरल बयान में खुर्शीद यह कहते हुए सुनाई देता है कि शादी के बाद भी उसने पत्नी के कई रिश्तों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब वह शादाब जकाती के साथ रहने लगी है। उसका आरोप है कि विरोध करने पर पत्नी ने यहां तक कह दिया कि “तू मर जा, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।” खुर्शीद को शक है कि उसके खिलाफ कोई बड़ी साजिश रची जा रही है।
पति के आरोपों के बाद महिला इरम ने भी सोशल मीडिया पर अपना वीडियो जारी किया। उसने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह शादाब जकाती के साथ सिर्फ प्रोफेशनल तौर पर काम करती है और इसके बदले मेहनताना लेती है। इरम का दावा है कि उसके पति उसे मारते-पीटते थे और पैसों की मांग करते थे।
इरम ने कहा कि चार बच्चों की जिम्मेदारी उसी पर है और घर चलाने के लिए उसे काम करना पड़ता है। उसने साफ किया कि शादाब न तो उसे जबरदस्ती कहीं ले जाते हैं और न ही कोई दबाव बनाते हैं। वह अपनी मर्जी से काम करती है और जब चाहती है घर लौट आती है।
इरम ने शादाब जकाती को पूरी तरह निर्दोष बताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर उन्हें जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है। उसका कहना है कि दोनों के बीच कोई अफेयर नहीं, सिर्फ कामकाजी रिश्ता है।
ये भी पढ़ें- पवन सिंह ने खरीदा नया आशियाना, मां के साथ किया गृह प्रवेश, वीडियो हुआ वायरल
इस मामले में इंचौली थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और वायरल वीडियो व सोशल मीडिया दावों को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है। फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी।






