
Border 2 to drishyam 3 Sequl To Release in 2026 (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Sequel To Release in 2026: साल 2026 हिंदी सिनेमा के दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक होने वाला है। जहां एक ओर ‘रामायण’ और ‘वाराणसी’ जैसी मेगा बजट फिल्मों की चर्चा है, वहीं दूसरी ओर कई धमाकेदार फिल्मों के सीक्वल भी इस साल रिलीज होने वाले हैं, जिनका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये सीक्वल एक्शन, सस्पेंस, कॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिक्सचर पेश करेंगे।
आइए जानते हैं साल 2026 में रिलीज होने वाले बहुप्रतीक्षित सीक्वल की पूरी लिस्ट:
साल 2026 की शुरुआत ही बड़े सीक्वल से हो रही है, जिनमें देशभक्ति और सस्पेंस का ज़बरदस्त डोज़ होगा।
बॉर्डर 2 (23 जनवरी): साल 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का यह सीक्वल 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। फिल्म की कहानी नई है, लेकिन इसमें देशभक्ति का पुराना जज्बा कायम रहेगा। इस बार भी सनी देओल लीड करेंगे और उनका साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी देंगे।
दृश्यम 3 (2 अक्टूबर): अजय देवगन की यह फ्रेंचाइजी साल की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली फिल्मों में से एक है। इसके पहले दो पार्ट सुपरहिट रहे थे। माना जा रहा है कि यह मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस से भरी फिल्म 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज हो सकती है। मलयालम वर्जन की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जबकि हिंदी वर्जन की पहली झलक भी आ चुकी है।
ये भी पढ़ें- नए साल में तुलसी ने अनुपमा को चटाई धूल, न्यू ईयर में TV TRP लिस्ट में बड़ा उलटफेर
एक्शन-थ्रिलर जॉनर में दो बड़े सीक्वल दर्शकों के लिए तैयार हैं।
धुरंधर 2 (19 मार्च): रणवीर सिंह अभिनीत सुपरहिट स्पाई थ्रिलर ‘धुरंधर’ का सीक्वल 19 मार्च को रिलीज होना तय हुआ है। पहले पार्ट की सफलता के बाद, उम्मीद है कि यह रिवेंज की कहानी एक्शन, जासूसी और देशभक्ति के मिश्रण के साथ दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
मर्दानी 3 (27 फरवरी): रानी मुखर्जी एक बार फिर अपने दमदार किरदार पुलिसवाली शिवानी शिवाजी रॉय के रूप में बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगी। यह तीसरा सीक्वल पहले से भी ज्यादा डरावना और क्रूर होने का वादा करता है।
2026 में कॉमेडी, हॉरर और रोमांटिक ड्रामा के भी सीक्वल देखने को मिलेंगे।
धमाल 4 (ईद संभावित): अजय देवगन, अरशद वारसी, रितेश देशमुख और जावेद जाफरी कॉमेडी से भरी फिल्म ‘धमाल 4’ के साथ दस्तक देंगे। माना जा रहा है कि यह पहले सीक्वल से ज्यादा मजेदार होगी और इसमें नए किरदारों की एंट्री होगी।
भेड़िया 2 (14 अगस्त संभावित): ‘स्त्री 2’ की सफलता के बाद मैडॉक की अलौकिक दुनिया में वरुण धवन ‘भेड़िया 2’ के साथ वापसी कर रहे हैं। इस ‘वेयरवोल्फ’ सीक्वल से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।
वध-2 (6 फरवरी): संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर सस्पेंस और इमोशन से भरी फिल्म ‘वध’ का दूसरा पार्ट ‘वध-2’ 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगा, जिसकी कहानी पहले पार्ट से जुड़ी होगी।
कॉकटेल-2 (रिलीज डेट प्रतीक्षित): रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘कॉकटेल’ की सफलता के बाद, इस बार शाहिद कपूर, कृति सैनन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी लीड रोल में दिखेगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।






