
सलमान खान (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan Movie Battle of Galwan AI Video Viral: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर ने रिलीज होते ही फैंस में नई उत्सुकता पैदा कर दी है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर फिल्म का एक फुटेज वायरल हो गया है, जिसे लीक बताया जा रहा है। हालांकि, सच्चाई कुछ और है।
वीडियो में सलमान खान यूनिफॉर्म पहने बर्फ से ढके पहाड़ों में रेंगते नजर आते हैं। उनके चेहरे पर खून और चोटें दिखाई देती हैं। इसके बाद वह उठते हैं और कंटीले तारों वाले डंडे से चीनी सैनिकों पर हमला करते हुए दिखाई देते हैं। सलमान के गंभीर हाव-भाव और तेज तेवर वीडियो में स्पष्ट नजर आते हैं।
LEAKED FOOTAGE from #BattleOfGalwan 😯 Few scenes from #SalmanKhan‘s #BattleOfGalwan are being shared across the internet pic.twitter.com/hUDZaETYqu — HonestlySid (@Ibeingsid) January 1, 2026
वायरल फुटेज को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ ने वीडियो को असली मानते हुए कमेंट किया, जबकि कुछ ने इसकी सच्चाई उजागर की। कई यूजर्स ने पुष्टि की कि यह फुटेज AI (Artificial Intelligence) से बनाया गया है। एक यूजर ने लिखा, “जब यह घटना हुई, तब वहां बर्फ नहीं थी। यह AI वीडियो लगता है।” दूसरे ने कहा, “AI से बनाई गई इस बकवास को लोगों को इंस्टाग्राम पर बेवकूफ बनाने के लिए इस्तेमाल मत करो। X पर पढ़े-लिखे लोग हैं।”
‘बैटल ऑफ गलवान’ फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई वास्तविक लड़ाई पर आधारित है। इस संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे और भारत ने इसका जवाब देते हुए 40 चीनी सैनिकों को मार गिराया था। फिल्म में सलमान खान ने कर्नल बी. संतोष बाबू का किरदार निभाया है, जबकि चित्रांगदा सिंह भी प्रमुख भूमिका में हैं।
ये भी पढ़ें- इस उम्र में ऐसा दुलार शोभा नहीं देता…शहनाज गिल का भाई संग प्यार देख भड़क उठे फैंस, VIDEO वायरल
फिल्म की कहानी यथार्थ पर आधारित है और युद्ध के दौरान सैनिकों की बहादुरी और संघर्ष को पर्दे पर पेश करेगी। ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही विवादों में घिर गया था। चीन के मीडिया ने इसे हकीकत से दूर बताया और कहा कि फिल्म का समय गलत है, जो भारत-चीन संबंधों पर असर डाल सकता है।
हालांकि वायरल फुटेज से स्पष्ट हो गया कि कुछ वीडियो AI के जरिए तैयार किए गए हैं। फिल्म के असली दृश्यों को दर्शकों के सामने 17 अप्रैल को रिलीज में ही देखा जा सकेगा। फैंस को सलमान खान के युद्धरत किरदार और युद्ध के सीन देखने का इंतजार है।






