
फर्जी IAS की रंगीन रातों और ठगी की कहानी ने उड़ाए होश (फोटो- सोशल मीडिया)
Fake IAS Arrested Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े एक फर्जी आईएएस अफसर की कहानी ने सबको सन्न कर दिया है। गौरव कुमार सिंह उर्फ ललित किशोर नाम का यह शख्स खुद को आईएएस बताकर न केवल प्रशासन की आंखों में धूल झोंक रहा था, बल्कि लड़कियों की जिंदगी से भी खिलवाड़ कर रहा था। जांच में पता चला है कि इस ठग की चार गर्लफ्रेंड्स हैं, जिनमें से तीन गर्भवती हैं। अपनी फर्जी पावर के नशे में चूर इस शख्स ने बिहार में एक असली एसडीएम को ही सरेआम थप्पड़ मार दिया था।
यह पूरा मामला तब प्रकाश में आया जब पुलिस ने बिहार चुनाव के दौरान पकड़े गए 99 लाख रुपये की गहनता से जांच शुरू की। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला गौरव एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करता था। वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से हुबहू असली दिखने वाले सरकारी दस्तावेज और लेटर हेड तैयार करता था। गोरखपुर के परमानंद गुप्ता को अपने साथ मिलाकर उसने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और झारखंड तक ठगी का जाल फैला रखा था। वह अपना फर्जी रूतबा कायम रखने के लिए लग्जरी गाड़ियों और सुरक्षा तामझाम पर हर महीने लाखों रुपये खर्च करता था।
गौरव सफेद इनोवा पर लाल-नीली बत्ती लगाकर गांवों का दौरा करता था। बिहार के भागलपुर में जब एक असली एसडीएम ने उससे बैच और रैंक को लेकर सवाल किया, तो गौरव ने आपा खोते हुए उन्हें दो थप्पड़ जड़ दिए थे। हैरानी की बात यह रही कि उस अधिकारी ने शिकायत भी नहीं की। उसकी हिम्मत इतनी थी कि वह बड़े कारोबारियों को एआई से बने फर्जी कागज दिखाकर विश्वास में लेता था। उसने एक व्यापारी को 450 करोड़ रुपये का सरकारी टेंडर दिलाने का झांसा दिया और बदले में 5 करोड़ रुपये नकद और दो इनोवा कारें रिश्वत में ले लीं। इस काम में उसके साले अभिषेक ने फर्जी आईडी और नेम प्लेट बनाकर उसकी मदद की थी, जिसने सॉफ्टवेयर की पढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें: चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, UP समेत इन 6 राज्यों में बढ़ी SIR की समयसीमा; जानें नया शेड्यूल
गणित से एमएससी करने वाला गौरव पहले कोचिंग चलाता था, लेकिन जल्द पैसा कमाने की चाह ने उसे अपराधी बना दिया। 2022 में पहली एफआईआर के बाद वह अंडरग्राउंड हो गया और एक लड़की से मंदिर में शादी कर ली। इसके बावजूद, उसने सोशल मीडिया पर फर्जी आईएएस प्रोफाइल बनाकर लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया। पुलिस को मिली चैट से पुष्टि हुई है कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड्स प्रेग्नेंट हैं और वे उसकी असलियत से बिल्कुल अनजान थीं। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि उसके मोबाइल और दस्तावेजों से कई चौंकाने वाले राज खुले हैं और अब पुलिस उसके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है।






