UP STF के जवानों के साहस और बाहदूरी के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड, इन एंकाउनटर के लिए किया जाएगा सम्मानित (सौजन्य IANS)
UP STF Officers Will Get Gallantry Medal : 15 अगस्त, 2025 के अवसर पर उत्तर प्रदेश एसटीएफ के अधिकारी और कार्मचारियों को राष्ट्रपति द्वारा गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानिय किया जाएगा। गृह मंत्रालय ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर गैलेंट्री अवॉर्ड का ऐलान (Galentry Award) किया। अधिकारी और कार्मचारियों को यह सम्मान उनके साहस और बाहदूरी के लिए दिया जाएगा।
इन अधिकारियों में डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल शामिल हैं। सूची के अनुसार, 3 सितंबर 2021 को बलिया के रसड़ा इलाके में हुए एक एनकाउंटर के लिए डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही, सब-इंस्पेक्टर यशवंत सिंह और हेड कांस्टेबल नीरज कुमार पांडे को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि यूपी STF के अधिकारियों ने इस मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी और शहाबुद्दीन गैंग के शूटर को मार गिया था, जिस पर 33 से ज्यादा मुकदमे दर्ज थे।
वहीं, 5 जनवरी 2024 को गोरखपुर में हुए एक अन्य मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी अपराधी विनोद कुमार उपाध्याय को पुलिस टीम मे मार गिराया था। जिसके लिए डिप्टी एसपी दीपक कुमार सिंह, इंस्पेक्टर हेमंत भूषण सिंह और हेड कांस्टेबल विनोद कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही नोएडा में 7 जुलाई 2021 को 2 लाख के इनामी अजय उर्फ कालिया का एनकाउंटर किया गया था। जिसके लिए नोएडा एसटीएफ यूनिट के सब-इंस्पेक्टर अक्षय परवीर कुमार त्यागी, राजन कुमार और मुकेश सिंह को भी गैलेंट्री अवॉर्ड दिया गया। बता दें कि, जय उर्फ कालिया हाईवे पर लूट और रेप जैसी कई वारदातों में वांछित था। इसके अलावा 2 जुलाई 2020 को अलीगढ़ के टप्पल में 50 हजार के इनामी बबलू उर्फ गंजा को ढेर करने के लिए सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को वीरता पदक से नवाजा गया। बबलू गंजा एक्सेल गैंग का सदस्य था और लूटपाट की कई घटनाओं में शामिल था।
यह भी पढ़ें : सबसे बड़ा नरसंहार! खून-आंसू और महिलाओं की चीखें… जानें भारत-पाक बंटवारे का वो खौफनाक सच
बता दें कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी सूची के अनुसार, इस साल कुल 1,090 पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 233 वीरता पदक, 99 विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक और 758 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। पुलिस श्रेणी में 226 अधिकारियों और कर्मियों को वीरता पदक के लिए चुना गया है, 89 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जाएगा और 635 को सराहनीय सेवा पदक प्रदान किया जाएगा।