
नेहा सिंह राठौर, फोटो- सोशल मीडिया
Pahalgam Terror Attack Controversy: सोशल मीडिया पर अपने बयानों से चर्चित नेहा सिंह राठौर एक बार फिर कानूनी मुश्किलों में घिर गई हैं। लखनऊ पुलिस ने शनिवार रात उन्हें हिरासत में लिया। मामला जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले पर की गई उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ा है, जिसे देशविरोधी और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला बताया गया है।
भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को शनिवार रात लखनऊ के हजरतगंज थाने लाया गया। उन पर आरोप है कि उन्होंने 27 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और विवादित टिप्पणी की थी। इस मामले में गुडंबा निवासी कवि अभय प्रताप सिंह ‘निर्भीक’ ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि नेहा ने आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों पर सवाल उठाकर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने और शांति व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में दावा किया गया है कि नेहा सिंह राठौर के भारत विरोधी बयान लगातार पाकिस्तान में वायरल हुए और वहां उनकी प्रशंसा की गई। आरोप है कि उनके बयानों का इस्तेमाल पाकिस्तानी मीडिया ने भारत की छवि खराब करने के लिए किया। शिकायतकर्ता के अनुसार, संकट की स्थिति में नेहा द्वारा की गई बयानबाजी से पूरे भारत और कवि समाज के मान-सम्मान को ठेस पहुंची है। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया था।
शनिवार की रात नेहा अपने पति के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर महिला थाने में रखा। हालांकि, रात करीब 11 बजे वह थाने से बाहर आ गईं। नेहा सिंह ने बताया कि सूर्यास्त हो जाने के कारण कानूनी नियमों के तहत उनके बयान दर्ज नहीं किए जा सके। उन्होंने पुलिस के हवाले से कहा कि सूर्यास्त के बाद किसी महिला का बयान नहीं लिया जा सकता, इसलिए उन्हें भविष्य में दोबारा बुलाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: एमपी में चाय बनाने से मना करने पर बौखलाया पति, रात को सोते समय पत्नी को दे दी सजा ए मौत
इस हाई-प्रोफाइल मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। दूसरी तरफ, नेहा सिंह राठौर का कहना है कि वह जांच में सहयोग करने और अपना पक्ष रखने आई थीं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और नेहा को भविष्य में दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।






