यूपी में मोहब्बत की साजिश बनी मौत की वजह (फोटो- सोशल मीडिया)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जिसने पुलिस की शुरुआती थ्योरी को ही पलटकर रख दिया। यहां एक युवक ने प्रेमिका के परिजनों को फंसाने के इरादे से अपने नाबालिग दोस्त से खुद पर गोली चलवाई, लेकिन गोली गलत जगह लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरू में यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ, लेकिन जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।
गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा आदिपुर गांव निवासी हर्ष (21) ने मंगलवार रात अपने 15 वर्षीय दोस्त को पेट पर गोली मारने के लिए कहा, ताकि वह इसे हत्या का रूप देकर प्रेमिका के परिजनों को फंसा सके। लेकिन गोली सीने में लग गई, जिससे हर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। बुधवार सुबह गन्ने के खेत में उसका शव मिला, जिसके नीचे तमंचा और कारतूस का खोखा भी बरामद हुआ।
प्रेमिका के परिवार पर FIR दर्ज
हर्ष के पिता संजय जाटव ने बेटी के पिता और चचेरे भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया था। लेकिन पुलिस जांच में उनके घर में होने की पुष्टि हुई। इसके बाद अन्य सीसीटीवी फुटेज में हर्ष और उसका दोस्त शराब की बोतल खरीदते और आते-जाते दिखे। पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने सारी साजिश उजागर कर दी। पुलिस के अनुसार, दोस्त ने बताया कि हर्ष ने कहा था गोली पेट को छूते हुए निकलनी चाहिए, जिससे वह जीवित बच जाए और अपने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का केस कर सके। नशे की हालत में दोस्त ने गोली चला दी, जो सीधे सीने में जा लगी और उसकी जान चली गई।
वारदात के बाद सबूत छुपाने की भी थी साजिश
हत्या के बाद नाबालिग दोस्त ने शराब की बोतलें और खाने का सामान घटनास्थल से दूर फेंक दिया। हर्ष का मोबाइल फोन फ्लाइट मोड पर डालकर नलकूप की छत पर छिपा दिया और खुद घर जाकर सो गया। जांच के दौरान पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर लिया।
यह भी पढ़ें: ‘NTA को नेशनल करप्शन एजेंसी बनाया’, NEET घोटाले पर कांग्रेस का हमला, CBI की मांग
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दो दिन पहले लड़की के पिता ने हर्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि वह उनकी बेटी को परेशान करता है। हर्ष का लड़की के भाई से झगड़ा हुआ था और उसका मोबाइल भी छीना गया था। इससे वह गुस्से में था।