मायावती व अखिलेश यादव (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती ने प्रदेश में नए समीकरण बिठाने शुरू कर दिए हैं। खासकर पश्चिमी यूपी में उन्होंने बुधवार को एक ऐसा दांव खेला है जिससे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की नींद उड़ गई है। यह दांव सपा के पीडीए को ध्वस्त कर सकता है। जबकि पीडीए की ही वजह से सपा को लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में एतिहासिक बढ़त हासिल हुई है।
दरअसल बुधवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक के बाद जिलों के प्रभार में फेरबदल किया गया है। जिसमें मेजर बदलाव यह रहा है कि राज्यसभा सांसद मुनकाद अली की एक बार फिर मेरठ मंडल में वापसी हो गई है। इसके साथ ही बसपा के जिला अध्यक्ष को हटाकर पुराने पर ही दांव लगाया गया है। इतना ही नहीं इस फार्मूले पर बसपा में जल्द ही कुछ और बदलाव होने के संकेत मिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:- कंगना के बयान को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- कहा बर्दाश्त नहीं होगा किसानों से धोखा
बीएसपी चीफ मायावती ने पूर्व राज्यसभा सांसद और बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बाबू मुनकाद अली का ओहदा बढ़ा दिया है। उन्हें बरेली मंडल के साथ मुरादाबाद मंडल और अब मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही वह उत्तराखंड का भी प्रभार संभालेंगे। मुनकाद अली हर महीने पांच दिन उत्तराखंड और पांच दिन यूपी के क्षेत्र को देंगे।
बसपा सुप्रीमों संगठन को मजबूत करने और नए समीकरणों को साधकर पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। क्योंकि मुनकाद के साथ ही उन्होंने बसपा के जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह पाल को हटाकर मोहित जाटव को मेरठ का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। पिछले कुछ सालों की बात करें तो मोहित जाटव को पांचवीं बार बसपा जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है।
पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली के साथ ही राजकुमार गौतम, रवि जाटव और प्रशांत गौतम को भी मेरठ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। मेरठ मंडल की बात करें तो इस मंडल में छह जिले मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और बुलंदशहर आते हैं। इन सभी छह जिलों में बसपा के नए सिपाही अपनी पूरी ताकत लगाएंगे। चूंकि गाजियाबाद सीट पर भी उपचुनाव होना है और यह सीट मेरठ मंडल में आती है, इसलिए उपचुनाव में बसपा पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और नया समीकरण साधने की पूरी कोशिश की जाएगी।
बसपा सुप्रीमो ने जिलेवार नेताओं को भी जिम्मेदारी दी है। कुलदीप जाटव के साथ ही डॉ. कमल सिंह और जगरूप जाटव को बसपा का मंडल प्रभारी बनाया गया है। जिलेवार टीम बनाई गई है। डॉ. कमल सिंह को गौतमबुद्ध नगर का मंडल प्रभारी बनाया गया है। जगरूप जाटव को मेरठ जिले का मंडल प्रभारी और कुलदीप जाटव को गाजियाबाद का मंडल प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही चार और नेताओं को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन नेताओं में दिनेश काजीपुर, ओमपाल खादर, पूर्व महानगर अध्यक्ष कांति प्रसाद और राकेश कुमार वर्मा को मेरठ जिले का प्रभारी बनाया गया है।
मेरठ मंडल का दोबारा प्रभारी बनाए गए पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली का कहना है कि बहनजी ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी मजबूती से निभाएंगे। फिलहाल उपचुनाव होने वाले हैं और बसपा पूरी मजबूती से उपचुनाव लड़ेगी। जनता बसपा की तरफ देख रही है और नए समीकरण के साथ हम पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे और बदलाव लाएंगे। वहीं, मेरठ मंडल प्रभारी प्रशांत गौतम का कहना है कि बहनजी के हर आदेश का पालन किया जाएगा और यूपी विधानसभा उपचुनाव पर पूरा फोकस रहेगा। निकाय उपचुनाव हम पूरी ताकत से लड़ेंगे। कई सीटों पर प्रत्याशी भी घोषित कर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र चुनाव: महायुति से कौन होगा मुख्यमंत्री का चेहरा? एकनाथ शिंदे के बयान ने मचाई बड़ी हलचल