मायावती, रामभद्राचार्य (फोटो- सोशल मीडिया)
UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने बिना नाम लिए जगद्गुरु रामभद्राचार्य पर निशाना साधा है। मायावती ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पर टिप्पणी करने पर नाराजगी जाहिर की है। बसपा प्रमुख ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए साधु-संत बाबा साहब भीम राव अंबेडकर विवादित टिप्पणी करते रहे हैं। उन्होंने रामभद्राचार्य को नसीहत देते हुए कहा कि गलत बयानबाजी करने से बेहतर है कि चुप रहें।
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में मनु स्मृति का जिक्र कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर संस्कृत नहीं आती थी। यदि उन्हें संस्कृक का ज्ञान होता तो वे मनु स्मृति को कभी नहीं जलाते।
अब इसी मामले में बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए साधु-संतों को गलत बयानबाजी न करने और विवादित बयानों से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा ” जैसा कि विदित है कि आए दिन सुर्ख़ियों में बने रहने हेतु विवादित बयानबाज़ी करने वाले कुछ साधु-सन्तों को परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के भारतीय संविधान के निर्माण में रहे उनके अतुल्य योगदान के बारे में सही जानकारी नहीं होने के कारण इनको इस बारे में कोई भी ग़लत बयानबाज़ी आदि करने की बजाय यदि वे चुप रहें तो यह उचित होगा।
साथ ही, बाबा साहेब के अनुयायी, मनुस्मृति का विरोध क्यों करते हैं? उसे भी इनको अपनी जातिवादी द्वेष की भावना को त्याग कर ज़रूर समझना चाहिये। इसके साथ-साथ, इन्हें यह भी मालूम होना चाहिये कि बाबा साहेब महान विद्वान व्यक्तित्व थे। इस मामले में कोई भी टीका-टिप्पणी करने वाले साधु-सन्त, इनकी विद्वता के मामले में कुछ भी नहीं हैं। अतः इस बारे में भी कुछ कहने से पहले इनको ज़रूर बचना चाहिये, यही नेक सलाह।”
ये भी पढें-अखिलेश के PDA पर मंडराया ‘माया’ का साया! बसपा ने अपनाई पुरानी रणनीति…तो बढ़ गई सपा की टेंशन
बता दें कि डॉक्टर आंबेडकर और उनके समर्थकों ने 25 दिसंबर, 1927 को सामाजिक बंटवारे और भेदभाव का आधार तैयार करने वाली किताब मनुस्मृति को जलाया था। अलग-अलग स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. अंबेडकर ने 25 दिसंबर, 1927 को महाड़ सत्याग्रह के दौरान मनुस्मृति को सार्वजनिक रूप से जलाया था। यह घटना जाति व्यवस्था और अस्पृश्यता का विरोध करने और इसके विरुद्ध अपने संकल्प को दर्शाने के लिए थी, जिसका समर्थन मनुस्मृति करती थी।