बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की फिर से बसपा में वापसी (फोटो- सोशल मीडिया)
Ashok Siddharth Apology Mayawati Take Back in BSP: बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की फिर से बसपा में वापसी हो गई है। कुछ महीने पहले उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। अब अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा माफीनामा लिखकर अपनी गलतियों के लिए पश्चाताप जाहिर किया है, जिसके बाद मायावती ने उन्हें माफ करते हुए दोबारा पार्टी में शामिल करने की घोषणा भी कर दी है। इस सियासी घटनाक्रम ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मचा दी है।
अशोक सिद्धार्थ ने अपने माफीनामे में यह भी स्पष्ट किया कि वे कभी भी रिश्तेदारी का नाजायज फायदा नहीं उठाएंगे और पार्टी के अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे। दरअसल, कुछ समय पहले मायावती ने आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ दोनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निष्कासित कर दिया था। हालांकि, कुछ महीने पहले ही आकाश आनंद की न केवल पार्टी में वापसी हुई, बल्कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां भी सौंपी गईं। अब उनके ससुर की भी बसपा में वापसी हो गई है ।
पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबे चौडे पोस्ट को लिखकर बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी। उन्होंने लिखा, “मैं अशोक सिद्धार्थ, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की चार बार रहीं मुख्यमंत्री आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी का हृदय से सम्मान एवं चरण-स्पर्श करता हूं। मुझसे पार्टी का कार्य करने के दौरान जाने-अनजाने में तथा गलत लोगों के बहकावे में आकर जो भी गलतियां हुई हैं, उसके लिए मैं आदरणीय बहन जी से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि वह कभी भी रिश्तेदारी का नाजायज फायदा नहीं उठाएंगे और पार्टी के अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे। सिद्धार्थ ने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी से निकाले गए गलत लोगों की वापसी के लिए वह कभी सिफारिश नहीं करेंगे।
— Ashok Siddharth BSP (@MP_SiddharthBSP) September 6, 2025
अशोक सिद्धार्थ के सार्वजनिक माफीनामे के कुछ ही देर बाद बसपा प्रमुख मायावती ने भी एक्स पर पोस्ट कर उनकी पार्टी में वापसी की घोषणा की। उन्होंने लिखा, “अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया पर आज अपने लम्बे पोस्ट के ज़रिये सार्वजनिक तौर पर अपनी गलती की माफी मांगी है।” मायावती ने आगे कहा कि सिद्धार्थ को अपनी गलती का एहसास बहुत पहले हो चुका था और वे लगातार पश्चाताप कर रहे थे।
बहुजन समाज पार्टी (बी.एस.पी.) के कई ज़िम्मेदार पदों पर लम्बे वर्षों तक कार्यरत रहे एवं पार्टी के पूर्व राज्यसभा सांसद श्री अशोक सिद्धार्थ, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिये कुछ माह पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, उन्होंने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर आज…
— Mayawati (@Mayawati) September 6, 2025
यह भी पढ़ें: कश्मीर के सांसद की किन्नरों ने कर दी कुटाई, रशीद पर तिहाड़ में जानलेवा हमला; चमत्कार से बची जान
उनके सार्वजनिक पछतावे को ध्यान में रखते हुए पार्टी और मूवमेंट के हित में उन्हें एक और मौका दिया जाना उचित समझा गया है। मायावती ने उम्मीद जताई कि सिद्धार्थ अब पूरे तन, मन, धन से पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। इस फैसले के बाद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती का आभार व्यक्त किया।