मुंबई: अयोध्या (Ayodhya) में बन रहे भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) के दरवाजे महाराष्ट्र (Maharashtra) के सागौन की लकड़ी से बनेंगे। दरवाजे के लिए लगने वाली लकड़ी को अयोध्या (Ayodhya) पहुंचाने की तैयारी शुरू हो गई हैं। चैत्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी यानी 29 मार्च बुधवार को चंद्रपुर (Chandrapur) में काष्ठ पूजन किया जाएगा।
जिसमें महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार (Minister Sudhir Mungantiwar) सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के तीन मंत्री और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। मुनगंटीवार ने पहले ही कहा था मंदिर के लिए जितनी भी लकड़ी चाहिए उतनी उपलब्ध करायी जाएगी। बताया गया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर न्यास की तरफ से फ़िलहाल 1,855 क्यूबिक फुट सागौन लकड़ी की मांग की गयी है।
अयोध्या में भगवान राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी के साथ हो रहा है भगवान राम लला के गर्भ गृह में दरवाजे के निर्माण के लिए सागौन के लकड़ी का चयन कर लिया गया है। इसके लिए पिछले दिनों न्यास की टीम ने चंद्रपुर और बल्लारपुर का दौरा किया था। बताया गया कि 29 मार्च को काष्ठ पूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ,वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना, स्टांप एवं न्यायलय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल सहित अन्य नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे। महाराष्ट्र के चंद्रपुर और बल्लारपुर के जंगलों में मौजूद सागौन (टीकवुड) को हाई क्वालिटी की लकड़ी माना जाता है और इसका जीवन हजारों वर्षों का होता है। इसलिए मंदिर के दरवाजे और अन्य उपयोग के लिए इस लकड़ी का चयन किया गया है।