राहुल गांधी और रेवंत रेड्डी (फोटो-सोशल मीडिया)
Rahu Gandhi on Narendra modi : राजधानी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस लगभग पूरी लीडरशिप मौजूद थी। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जमकर ट्रोल किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ हौव्वा है। उनमें कुछ दम नहीं है।
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राहुल गांधी द्वारा नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं।
दरअसल अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने पार्टी के सदस्यों से पूछा ” आप को पता है, रानीति में सबसे बड़ी प्रॉब्लम क्या है।” इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि पीएम मोदी, इस पर राहुल ने कहा ” नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं हैं। मैं उनसे दो तीन बार मिल चुका हूं। पहले तो उनसे मिला नहीं था। इन दिनों दो तीन बार उनसे मिलना हुआ है। उनमें कुछ दम नहीं है। उन्हें लोगों ने सिर पर चढ़ा रखा है।
नरेंद्र मोदी कोई हौव्वा नहीं है।
मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है- मैं उनसे मिला हूं। बस शो-बाजी हैं, कोई दम नहीं है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/yWF9e8gr6N
— Congress (@INCIndia) July 25, 2025
इससे पहले तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी कन्वर्टेड ओबीसी हैं। वो जन्म से ओबीसी नहीं थे। जब वो मुख्ममंत्री बने तो उन्होंने अपनी जाति को ओबीसी में शामिल कर लिया। इसके बाद वे स्वयं ओबीसी बन गए। रेवंत रेड्डी का भी ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, वो कन्वर्टेड OBC हैं.
क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोदी ने अपनी जाति को OBC में शामिल किया.
– तेलंगाना के मुख्यमंत्री pic.twitter.com/4YdK0MZDHV
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 24, 2025
ये भी पढ़ें-‘आतंकी-नक्सली करते थे चुनाव बहिष्कार की बात’, जगदंबिका पाल का तेजस्वी पर हमला
इस सम्मेलन में राहुल गांधी ने यूपीए सरकार में जातिगत जनगणना न कराने के फैसले को सरकार की गलती मानी। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा, ‘मेरे काम में एक कमी रह गई। मुझे OBC वर्ग की जिस तरह से रक्षा करनी थी, मैंने नहीं की। 10-15 साल पहले मुझे OBC के मुद्दे गहराई से नहीं समझ आए थे। अगर मुझे पता होता तो मैं उसी वक्त जातिगत जनगणना करवा देता।’ इसके आगे उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की नहीं मेरी गलती थी। मैं अब इसे सुधार रहा हूं। मेरी बहन प्रियंका से पूछ लो आपा लोग, अगर राहुल ने किसी काम का मन बना लिया तो वो उसे छोड़ेगा नहीं।