Sachendi Rape Case: उत्तर प्रदेश के कानपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सचेंडी इलाके में दबंगों ने एक युवती को उसके घर के पास से अगवा किया और चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप किया। सनसनीखेज आरोप है कि इस हैवानियत में एक खाकी वर्दीधारी भी शामिल था।
कानपुर के थाना सचेंडी अंतर्गत शंकर नगर गांव में देर रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती देर रात अपने घर के पास ही जा रही थी, तभी एक स्कॉर्पियो कार वहां आकर रुकी। कार में सवार दो लोगों ने उसे जबरन खींचकर अगवा कर लिया। इसके बाद अपराधियों ने चलती कार में पीड़िता के साथ करीब दो घंटे तक बर्बरता की वारदात को अंजाम दिया। जब पीड़िता दरिंदगी के कारण बेहोश हो गई, तो आरोपी उसे उसके घर के बाहर ही फेंककर फरार हो गए।
पीड़िता के परिजनों ने जब उसे घर के बाहर हाल में देखा तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इस मामले में सबसे चौंकाने वाला और गंभीर मोड़ तब आया जब परिजनों ने पुलिस पर ही संगीन आरोप लगाए। परिजनों का दावा है कि जब उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि आरोपियों में उनका ही एक साथी (जो पुलिसकर्मी है) शामिल है, तो उन्हें थाने से भगा दिया गया। अगले दिन जब पीड़ित परिवार ने कानपुर प्रशासन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई और पूरी घटना की जानकारी दी, तब जाकर पुलिस ने मामला दर्ज किया। हालांकि, परिजनों में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि शिकायत के बावजूद मामला ‘अज्ञात’ के नाम से दर्ज किया गया है।
इस संवेदनशील मामले पर पुलिस उपायुक्त दिनेश त्रिपाठी ने बयान जारी कर बताया कि थाना सचेंडी में एक व्यक्ति द्वारा अपनी छोटी बहन के साथ गलत कार्य होने की शिकायत दर्ज कराई गई है। प्राप्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।
यह भी पढ़ें: क्यों सीएम योगी ने आनन-फानन में बुलाई बैठक? सांसदों-विधायकों को दिए ये निर्देश
कानपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर नियमानुसार कड़ी विधिक कार्यवाही की जा रही है। फिलहाल, पुलिसकर्मी की संलिप्तता के आरोपों की जांच और आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।