पुलिस की गिरफ्त में फर्जी दारोगा (Image- Social Media)
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। कानपुर की सजेती पुलिस ने एक फर्जी दारोगा और उसके एक फॉलोवर को अरेस्ट किया है। उसने खुद को दारोगा बताकर पांच साल पहले डूहरु गांव की रहने वाली युवती से शादी की थी। इसके बाद वो हमेशा पुलिस की वर्दी में ही ससुराल आकर रौब गांठता था। आरोपी के पुलिस ने पास से फर्जी आईडी, एयर पिस्टल, वर्दी तथा गस्ती प्रपत्र बरामद किए हैं। पुलिस जांच में पता चला कि फर्जी दारोगा ने नौकरी लगवाने के नाम पर कई लोगों से रुपए भी ले रखे हैं।
बता दें कि सजेती थाना क्षेत्र के अमौली में हुई एक चोरी के मामले में पुलिस कुछ संदिग्धों के पकड़ कर मामले में पूछताछ कर रही थी। पुलिस को एक बाहरी कार के गांव में आने के बारे में पता चला था। लोगों ने पुलिस को बताया कि कार चालक पुलिस विभाग में दारोगा है। पुलिस ने फोन कर के जब उसे बुलाया तो वह थाने पहुंचा। पुलिस से बातचीत में फर्जी दारोगा गोलमोल बाते करने लगा तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उससे पीएनओ नंबर मांगा तो उसने देने से मना कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे बैठा लिया और उसके साले को भी पकड़ लिया।
कानपुर पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम आजाद कुमार जादौन है। वो कौशांबी जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि उसकी तैनाती साल 2019 में हुई थी। वर्तमान में उसकी तैनाती प्रयागराज के धूमनगंज कोतवाली में है। सजेती पुलिस ने जब इस बारे में जानकारी की तो पता चला कि इस नाम का कोई दारोगा नहीं है। इसके बाद वो कभी इटावा तो कभी हमीरपुर में तैनाती की बात बताने लगा। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि वो कई लोगों से ठगी करके भागा हुआ है।
यह भी पढ़ें- संभल में 45% हिंदू घटकर हुए 15 प्रतिशत! न्यायिक आयोग ने योगी को सौंपी 450 पन्नों की रिपोर्ट
कानपुर पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वो पिछले दिनों अपने फॉलोवर सौरभ के साथ ससुराल गया था। गांव में उसे सब लोग दारोगा के रूप में जानते थे। डुहरु के आसपास के गांव अमौली, कोहरा सहित कई गांव के लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर वसूली करने की बात भी सामने आई है।