
स्कूल में बुर्का पहनकर डांस करते विद्यार्थी। सोर्स-सोशल मीडिया
UP News : उत्तर प्रदेश के गोंडा में मनकापुर स्थित गुरु चरण श्रीवास्तव एआर इंटर कॉलेज में 26 जनवरी का उत्सव उस समय विवादों में घिर गया, जब स्कूल के कुछ छात्रों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इन वीडियो में 6 से अधिक लड़के बुर्का पहनकर फिल्मी और अश्लील गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। जो मंच बच्चों को देश के गौरवशाली इतिहास और भविष्य के प्रति जागरूक करने के लिए होना चाहिए था, वहां इस तरह के प्रदर्शन ने कई समुदायों की भावनाओं को गहरी चोट पहुंचाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे तीन अलग-अलग वीडियो इस घटना की गवाही दे रहे हैं। इसमें छात्र बुर्का पहनकर तेरी अंखियों का ये काजल जैसे गानों पर डांस कर रहे हैं। यहां छात्रों को बॉलीवुड के अलग-अलग गानों और भूतों वाले दृश्यों के साथ एक अजीबोगरीब प्रस्तुति देते देखा जा सकता है। जैसे ही ये वीडियो सार्वजनिक हुए मुस्लिम समुदाय और अन्य जागरूक नागरिकों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। इसे एक विशेष वेशभूषा का मजाक उड़ाने और धार्मिक प्रतीकों के अपमान के रूप में देखा जा रहा है।
हंगामा बढ़ने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल राजू श्रीवास्तव ने मनकापुर थाने में लिखित माफीनामा सौंपा है। उन्होंने इसे बच्चों की एक नादान प्रस्तुति करार देते हुए कहा कि स्कूल परिवार का मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। हालांकि, सवाल यह उठता है कि जब रिहर्सल हो रही थी, तब क्या शिक्षकों और प्रबंधन ने यह नहीं देखा कि मंच पर क्या पेश किया जा रहा है?
UP: गोंडा जिला के इंटर कॉलेज में गणतंत्र दिवस पर हिंदू छात्राओं का बुर्का पहनकर डांस! दावा है सभी हिन्दू छात्राएं हैं। स्कूल मैनेजर राजू श्रीवास्तव ने माफी मांगी है। उन्होंने बताया यह ‘भूतों की टोली’ कार्यक्रम था। भविष्य में ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं होगा। pic.twitter.com/Tuy2Lhd1Tx — Muslim Spaces (@MuslimSpaces) January 30, 2026
यह भी पढ़ें : बुर्का पहनकर कॉलेज आई छात्राएं…तो भगवा गमछा डालकर पहुंच गए लड़के, मच गया बवाल
जिला स्कूल इंस्पेक्टर डॉ. रामचंद्र ने मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने साफ किया है कि किसी भी शैक्षणिक संस्थान में इस तरह की अमर्यादित गतिविधियों की अनुमति नहीं दी जा सकती। स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल से जवाब तलब किया गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।






