
कानपुर IIT से पास छात्रा गंगा में कूदी, फोटो- सोशल मीडिया
Uttar Pradesh के बिजनौर जिले में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। कानपुर IIT से बीटेक पास छात्रा ललिता (27), जो सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) की तैयारी कर रही थीं, उन्होंने गंगा बैराज से नदी में छलांग लगा दी। माना जा रहा है कि लगातार मिल रही असफलता के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस और SDRF की टीम मौके पर तलाश में जुटी है।
ललिता (27) जिले के खानपुर माजरा की रहने वाली थीं। वह रोज की तरह सोमवार सुबह भी पड़ोस की एक किशोरी के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकली थीं। उनके पिता वेदप्रकाश जिले में संग्रह अमीन के पद पर तैनात हैं और आदर्शनगर कॉलोनी में रहते हैं। ललिता ने आईआईटी कानपुर से बीटेक की पढ़ाई पूरी की थी और वह यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। ललिता घर से निकलने के बाद बस अड्डे पहुंची और वहां से एक रोडवेज बस में बैठकर गंगा बैराज घाट पहुंच गईं।
ललिता गंगा बैराज पर पुल की शुरुआत में ही बस से उतर गई थीं। वह किशोरी के साथ पुल पर आराम से चलने लगीं, जिससे किसी को उन पर कोई शक भी नहीं हुआ। लेकिन तभी ललिता अचानक रुकीं और पुल के नीचे पानी की ओर झांकने लगीं। इसके बाद, वह थोड़ी दूर चलीं, फिर रेलिंग पर चढ़ीं और गंगा नदी में छलांग लगा दी। साथ में मौजूद किशोरी को उन्हें पकड़ने का मौका नहीं मिला। किशोरी घबरा गई और उसने शोर मचा दिया।
लोगों ने छात्रा के कूदने की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोर तुरंत उसे तलाशने के लिए आए। जांच के दौरान पता चला कि जिस जगह ललिता कूदी हैं, वहां पानी की गहराई 20 फीट से अधिक है। गोताखोरों की तलाश के बावजूद, उनका पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना की जानकारी ललिता के परिवार को दी। मीरापुर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।
यह भी पढ़ें: जब बढ़ई के कच्चे मकान में रेड डालने पहुंची ED की टीम, छापेमारी में मिले दस्तावेज देख चकराए अधिकारी
सुरक्षा और बचाव कार्यों के कारण सिंचाई विभाग की टीम ने उस ओर से खुला बैराज का गेट बंद करा दिया। इस हादसे की वजह से बैराज पर लगभग एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। ललिता के यूपीएससी में लगातार असफलता के कारण यह कदम उठाने की आशंका है। पुलिस और एसडीआरएफ की तलाश जारी है।






