बहराइच की राइस मिल में धमाका, पांच मजदूरों की मौत
बहराइच: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां बहराइच जिले में एक राइस मिल में ड्रायर फटने से तेज धमाका हुआ। धमाके के बाद मिल में आग लगने से धुआं फैल गया। इस दौरान मिल में मौजूद कई मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घटना में 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई जबकि 3 अन्य के घायल होने की सूचना है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहराइच जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के मोहल्ला गुलाम अलीपुरा स्थित रजगढिया राइस मिल में शुक्रवार सुबह अचानक ड्रायर फटने से धमाका हो गया। इसमें पांच मजदूरों की जान चली गई। मृतकों में कन्नौज के गडवना सौर्य निवासी गफ्फार अली (40), बबलू (28), राजनेश कुमार (35), श्रावस्ती के सिरसिया निवासी जहूर (50) व बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी बिट्टू शाह (30) शामिल हैं। घटना में सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला घायल हुए हैं जिनका इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है।
वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारी से धमाका
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें