Fir Registered Against 45 Named 50 Unidentified People Regarding Prisoner Death In Firozabad Jail
फिरोजाबाद : कैदी की मौत पर बवाल को लेकर 45 नामजद, 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
फिरोजाबाद जेल में एक 25 वर्षीय बंदी की मौत के बाद हुए उपद्रव के मामले में पुलिस ने 45 नामज़द और 50 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक युवक को बाइक चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था जहां हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई थी।
फिरोजाबाद में पुलिस पर पथराव करते उपद्रवी (सौजन्य सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
फिरोजाबाद (उप्र) : पुलिस ने फिरोजाबाद जेल में 25 वर्षीय एक दलित बंदी की मौत के बाद हुए बवाल और उपद्रव के मामले में 45 नामज़द और 50 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के एक अधिकारी से शनिवार को मिली जानकारी के मुताबिक युवक को चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था। जेल भेजने के बाद युवक की हालत बिगड़ने पर मौत हो गई थी।
इस मामले को लेकर युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की पिटाई से आकाश की मौत हुई है। जिसके बाद शुक्रवार को इस मामले में पोस्टमार्टम पूरा होने के बाद शव घर ले जाते समय पुलिस एवं लोगों के बीच झड़प हो गयी था। इस झड़प में कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे। गुस्साये लोगों ने पुलिस के वाहनों में तोड़फोड़ एवं आगजनी भी की थी।
इस मामले में शनिवार सुबह मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक दिये जाने के बाद परिजनों द्वारा युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस घटना के बाद से शुक्रवार रात्रि से आगरा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार फिरोजाबाद में ही डेरा डाले हुए हैं।
घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (नगर) सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कल हुए बवाल के मामले में 45 लोगों को नामजद एवं 50 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस उपद्रव में उप निरीक्षक देवेश कुमार सहित घायल पुलिसकर्मियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है तथा इलाके में पुलिस बल की तैनाती के साथ स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। जिलाधिकारी रमेश रंजन द्वारा मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
जानें पूरा मामला
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने शुक्रवार को बताया था कि 25 वर्षीय आकाश को 19 जून को चोरी की मोटरसाइकिल मिलने के बाद हिरासत में लिया गया था। बाद में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि 20 जून की रात आकाश की हालत बिगड़ने पर उसे जिला जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 21 जून को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बीच युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस की पिटाई से आकाश की मौत हुई है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
Fir registered against 45 named 50 unidentified people regarding prisoner death in firozabad jail