अयोध्या सांसद के बेटे पर दर्ज हुई FIR (सोर्स-सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले मिल्कीपुर सीट से सपा प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअसल अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर अपहरण और मारपीट के एक मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। इस केस में उनके साथ 10 से 15 अन्य लोगों का नाम भी शामिल है।
अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर बड़ा आरोप लगा है। अजीत प्रसाद पर एक व्यक्ति का अपहरण करने और फिर उसकी पिटाई करने का आरोप है. जिसके बाद अयोध्या के नगर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अजीत प्रसाद के अलावा राजू यादव, श्रीकांत राय के साथ ही 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें:- 15 नवंबर को काशी में मनाई जाएगी दिव्य देव दीपावली, 12 लाख दीपों से रोशन होंगे काशी के घाट
अयोध्या सांसद के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज पीड़ित रवि तिवारी ने पुलिस से शिकायत की है कि अजीत प्रसाद कुछ लोगों के साथ आए और पिस्तौल दिखाकर उनकी पिटाई भी की। कार में पूरे रास्ते पिटाई करने के बाद उन्होंने तहसील के पास कार रोकी और एक लाख रुपये लेते हुए वीडियो बनाया। पीड़ित का यह भी आरोप है कि अजीत प्रसाद ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
आपको बता दें कि यूपी में होने वाले उपचुनाव में अजीत प्रसाद मिल्कीपुर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके लिए वह तैयारी भी कर रहे हैं। अवधेश प्रसाद ने 2024 का लोकसभा चुनाव अयोध्या सीट से सपा के टिकट पर जीता था। इससे पहले वह मिल्कीपुर सीट से विधायक थे, लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं, अब वह अपनी जगह पर अपने बेटे अजीत प्रसाद को मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रहे हैं।
इस घटना पर बीजेपी ने सपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी सपा पार्टी और अखिलेश यादव की राजनीतिक ताकत बढ़ती है, तो इनका असली चरित्र जनता के सामने आ जाता है। ये लोग अपराध और बलात्कार कर रहे हैं। पहले इन लोगों ने अयोध्या रेप कांड के आरोपी मोईद खान को संरक्षण दिया और अब सांसद का बेटा गुंडागर्दी कर रहा है। वह पैसे वसूल रहा है। इसके साथ ही बीजेपी नेता मनीष शुक्ला ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कोई भी कानून अपने हाथ में लेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। चाहे वह सांसद का बेटा ही क्यों न हो?
यह भी पढ़ें:- रेल को पटरी से उतारने की तीसरी कोशिश, कानपुर-प्रयागराज ट्रैक पर मिला सिलेंडर, चालक की सतर्कता से हादसा टाला