
दिनेश खटीक (Image- Social Media)
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री और हस्तिनापुर से विधायक दिनेश खटीक का एक बयान इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह मंच से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “हस्तिनापुर की श्रापित धरती से मैं तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ूंगा।” यह बयान मंत्री ने खरखौदा में आयोजित एक स्कूल कार्यक्रम के दौरान दिया।
मंच से बोलते हुए दिनेश खटीक ने हस्तिनापुर की पौराणिक और ऐतिहासिक मान्यताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस क्षेत्र से जुड़ा एक मिथक लंबे समय से प्रचलित है, जिसे लेकर वे खुद भी चिंतित हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हस्तिनापुर की धरती ऐतिहासिक रूप से श्रापित मानी जाती रही है, और यही कारण है कि यहां से राजनीति करने वाले नेताओं को बहुत सोच-समझकर कदम उठाने चाहिए।
खटीक ने हाल ही में हस्तिनापुर से दोबारा विधायक बनकर एक बड़ा राजनीतिक मिथक तोड़ा है। कहा जाता रहा है कि इस सीट से कोई भी व्यक्ति दोबारा विधायक नहीं बन पाता, लेकिन खटीक ने लगातार जीत दर्ज कर इस धारणा को गलत साबित किया। हालांकि, उन्होंने मंच से यह स्वीकार किया कि वे तीसरी बार चुनाव लड़ने को लेकर आशंकित हैं।
“मुझे श्रापित भूमि हस्तिनापुर से तीसरी बार MLA नहीं बनना” -मंत्री दिनेश खटीक pic.twitter.com/P1WT437JOt — Kamini Jha (@KaminiJha10) December 25, 2025
अपने भाषण में मंत्री ने महाभारत कालीन संदर्भों का उल्लेख करते हुए द्रौपदी के श्राप की बात भी की। उन्होंने कहा कि हस्तिनापुर की धरती का ऐतिहासिक महत्व है और यह श्रापित मानी जाती रही है, जिससे यहाँ से राजनीति करने वालों को अपने कदम सावधानी से उठाने चाहिए।
दिनेश खटीक ने एक और चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि “हस्तिनापुर से जिस पार्टी का विधायक बनता है, प्रदेश में उसी पार्टी की सरकार बनती है।” इस कथन ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। इसे आगामी राजनीतिक संकेतों और सत्ता समीकरणों से जोड़कर देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- ब्राह्मण विधायकों की बैठक ने बढ़ाई BJP की टेंशन! सपा ने दिया साथ आने का ऑफर, यूपी में गरमाई राजनीति
उनका यह बयान हाल के दिनों में राजनीतिक समीकरणों में संभावित बदलाव और अंदरूनी खींचतान के बीच आया है। मंत्री का यह बयान राजनीतिक गलियारों में विभिन्न तरह के कयासों और चर्चाओं का कारण बन गया है।






