
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट
Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यूपी एटीएस और एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। यूपी से सात लोगों को हिरासत में लेकर की जा पूछताछ रही है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और लखनऊ के युवकों से पूछताछ हो रही है।
जांच एजेंसियों का अनुमान है कि हाल के महीनों में उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आतंकी संगठनों ने अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश की है। सीमावर्ती जिलों जैसे लखीमपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इन क्षेत्रों में कुछ कट्टरपंथी तत्व युवाओं को बहकाकर ऑनलाइन माध्यम से अपने नेटवर्क से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें संदिग्ध की कार पार्किंग एरिया में प्रवेश करती और बाहर निकलती दिखाई दे रही है। फुटेज से संकेत मिलता है कि उस समय संदिग्ध अकेला था। जांचकर्ता अब दरियागंज की ओर जाने वाले मार्ग का पता लगा रहे हैं, जबकि वाहन की पूरी गतिविधि का पता लगाने के लिए आस-पास के टोल प्लाजा के फुटेज सहित 100 से अधिक सीसीटीवी क्लिप की जांच की जा रही है।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मीटर दूर खड़े वाहनों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर ये तक कहा कि उन्हें आईटीओ के पास तक इसकी गूंज सुनाई दी। दमकल अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के कारण लगी आग पर देर शाम 7:29 बजे तक काबू पा लिया गया। आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटोरिक्शा जलकर खाक हो गए। धमाके से सहमे चांदनी चौक के दुकानदारों ने तुरंत दुकानें बंद कर दीं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली ब्लास्ट पर अमित शाह की हाईलेवल मीटिंग, सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों आला अधिकारी होंगे शामिल
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रात करीब साढ़े नौ बजे घायलों का हाल जानने एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद वह घटनास्थल भी गए। उन्होंने कहा कि सभी संभावनाओं को देखते हुए जांच की जाएगी। गृह मंत्री ने मंगलवार को अहम बैठक बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से घटनाक्रम पर चर्चा की।






