अखिलेश यादव, योगी आदित्यनाथ (फोटो-सोशल मीडिया)
BJP VS SP: मुरादाबाद के पिपली गांव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर करारा प्रहार किया। अपने शख्त रवैये के लिए जाने जानें वाले सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं की बुद्धि गधे जैसी हो गई है। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद कर दिया। अब उन्हें पीडीए की चिंता सता रही है। पीडीए पाठशाला में क्या पढ़ाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह की सरकार थी तो स्कूलों में ग से गणेश पढ़ाया जाता था। इसका सपा ने विरोध किया। समाजवादी पार्टी ने कहा कि ग से गणेश नहीं ग से गधा होता है। ये भगवान गणपति की अवमानना है। इसलिए इनके नेताओं की बुद्धि भी गधे जैसी हो गई है।
सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा का मॉडल देखना है तो इस विद्यालय का देखें। सपा के जीवन का हिस्सा नकल कराना था। नकर करा कराकर युवाओं को खोखला कर दिया। अब उन्हें पीडीए की चिंता सता रही है, लेकिन पीडीए के पाठशालाओं में क्या पढ़ाया जाता है। इसके आगे उन्होंने कहा कि हमने 1.54 लाख स्कूलों का जिर्णोद्धार किया। हमें जर्जर हालात में 1.54 लाख स्कूल मिले थे, जिनकी छत कब गिर जाए कुछ पता नहीं। स्कूल में टॉयलेट तक व्यवस्था नहीं थी।
वहीं रोजगार के मसले पर सीएम योगी ने पूर्व की समाजवादी पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगाई सरेआम गुंडागर्दी करते थे। युवाओं की पहचान का संकट खड़ा हो गया था। सरकारी नौकरियों में डकैती डाली जाती थी। उस समय चाचा, बबुआ, भतीजा अलग- अलग निकतले थे। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जो खुलेआम आगजनी करते थे। उनके खिलाफ अब पुलिस काल बनकर खड़ी हो गई है। ये नया उत्तर प्रदेश है।
ये भी पढ़ें-स्वामी प्रसाद मौर्य को करणी सेना के कार्यकर्ता ने मारा थप्पड़, आरोपी की बीच सड़क पर धुनाई-VIDEO
कुंदरकी विधानसभा में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हम भेदभाव नहीं करते हैं। हमारी योजनाए पिक-चूज नहीं है। योजनाओं को लागू करने से पहले जाति-मजबह और क्षेत्र नहीं देखते हैं। यूपी के सभी नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिलता है। उन्हों कहा कि जो तुष्टिकरण की नीति पर चले थे, वो न घर के रहे न घाट के रहे। कुंदरकी के चुनाव में स्पष्ट हो गया है कि जब योजनाएं तुष्टिकरण का कारण बनती हैं तो परिणाम कुंदरकी जैसा होता है।