सीएम योगी आदित्यनाथ व अखिलेश यादव (डिजाइन फोटो)
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिल्कीपुर में आयोजित जनसभा के दौरान एक बार फिर सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा पर आक्रामक रहे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेताओं को आईना दिखाते हुए सीएम ने कहा कि हर जिले का बड़ा माफिया व गुंडा सपा से जुड़ा था। इनका पदाधिकारी या शागिर्द था। वहां संगठित अपराध, पशु, वन, खनन, भूमाफिया थे। यहां उन्होंने अखिलेश यादव समेत सपा नेताओं की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कच्चा चिट्ठा सामने आएगा तो यह लोग मुंह दिखाने लायक नहीं बचेंगे।
मिशन मिल्कीपुर में जुटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को रामनगरी अयोध्या को विकास की नई सौगात दी। उन्होंने यहां एक हजार करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी चेक, चाबी, प्रमाण पत्र, सिलाई मशीन आदि प्रदान किया। सीएम ने मिल्कीपुर में कराए जाने वाले विकास कार्यों को भी गिनाया। बताया कि मिल्कीपुर में मिनी स्टेडियम बनने जा रहा है। 30 मार्गों का शिलान्यास हो रहा है। रेवना में ग्रामीण स्टेडियम के निर्माण के लिए 9 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला भी बोला।
सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि पहले यूपी में माफिया समानांतर सरकार चलाकर अराजकता व गुंडागर्दी का तांडव करते थे तो बबुआ घर से बाहर नहीं निकलता था। वह 12 बजे सोकर उठता था। जनता पिसती थी। मुस्लिम तुष्टिकरण की हद को पार करते हुए पर्व व त्योहारों में इन लोगों ने अराजकता फैलाई थी।
यह भी पढ़ें:- ‘आपके दिल में मोदी और शाह की वजह से जलन’, योगी आदित्यनाथ के वार पर सपा का पलटवार
योगी ने कहा कि होली, दीवाली, रक्षाबंधन-शिवरात्रि, रामनवमी-जन्माष्टमी को बैन कर दिया था। जन्माष्टमी के आयोजनों पर इन्होंने थाना, पुलिस लाइन, जेलों में रोक लगा दी थी। कहते कि जन्माष्टमी में भजन न गाओ। योगी ने कहा कि हरे रामा, हरे कृष्णा की धुन कई लोगों को पसंद नहीं थी, इसलिए सपा इसे बैन करती थी। कांवड़ यात्रा पर भी बैन लगाती थी। दुर्गा पूजा में अयोध्या का दंगा आप सबने देखा होगा। सपा की ही सरकार में देवकाली मंदिर से मूर्ति चोरी हो गई थी। तब मैंने बतौर सांसद आंदोलन किया था।
सीएम योगी ने कहा कि यूपी देश के आर्थिक विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा है। 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर माना जाता था। अराजकता चरम पर थी। विकास योजनाओं में भेदभाव व महापुरुषों का अपमान होता था। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने साढ़े सात वर्ष में विकास के कार्यों को तेज गति से बढ़ाया।
यह भी पढ़ें:- ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ को मायावती का समर्थन, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्यों लिया यह डिसीजन?
उन्होंने कहा कि आज फोरलेन, टू लेन सड़कें, गांव की बेहतर कनेक्टिविटी, गांव-मजरे में बिजली-पानी की व्यवस्था दिखती है। उत्तर प्रदेश में 2.62 करोड़ परिवारों को शौचालय व 56 लाख गरीबों को आवास दिया गया। 1.20 लाख मजरों तक बिजली, 1.56 करोड़ से अधिक परिवारों को फ्री बिजली कनेक्शन, 1.83 करोड़ परिवारों को उज्ज्वला योजना में फ्री सिलेंडर दिए गए। पिछले वर्ष से इन परिवारों को होली-दीवाली पर फ्री सिलेंडर दे रहे हैं। यूपी में 15 करोड़ लोग फ्री में राशन पा रहे हैं, लेकिन 2017 के पहले सपा के गुंडे गरीबों का राशन हजम कर जाते थे।
सीएम ने कहा कि सपा के लोग पहले गोतस्करी और जमीन पर कब्जा कराने का काम करते थे लेकिन आज उन जमीनों से कब्जे हट चुके हैं। हमारी सरकार ने 2017 के बाद ही एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स गठित की थी। जिसके प्रयासों से सपा के भूमाफिया और गुंडों के चंगुल से करीब 64 हजार हेक्टेयर जमीन को मुक्त कराई गई है। उन्होंने आगे कहा कि गुर्गों से जमीन मुक्त खाली कराने पर परेशानी हुई तो सरदार कहता है कि अयोध्या में जमीन घोटाला हुआ है। यहां जमीन घोटाला नहीं हुआ, बल्कि किसानों को 1700 करोड़ रुपये मुआवजा बांटा गया है।
सीएम ने कहा कि दीपोत्सव पर अयोध्या के मंदिरों पर जब दीप जलते हैं पाकिस्तान के साथ सपा मुखिया को परेशानी होती है। इन्हें मालूम है कि यहां जलने वाला हर एक दीप अयोध्या, प्रदेश व देश को रोशन करेगा और मानवता पर कैंसर बन चुके पाकिस्तान को भी नेस्तनाबूद करने का सामर्थ्य रखता है। पाकिस्तान भारत का दुश्मन है, उसे तो परेशानी होती है, लेकिन हिंदू विरोधी मानसिकता के कारण समाजवादी पार्टी को भी दिक्कत होती है। अंधेरे में रहने की अभ्यस्त सपा को डकैती डालने के लिए अंधेरा ही चाहिए।